पावटा साहिब : कांग्रेस बूथ कार्यकर्ता शिविर में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए टिप्स और ट्रेनिंग मुहैया कराई गयी

(जसवीर सिंह हंस ) स्थानीय ज्ञान चंद गोयल धर्मशाला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार बूथ मैनेजमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत पावटा साहिब  निर्वाचन क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने हर बूथ से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और एजेंट्स को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए जरूरी टिप्स और ट्रेनिंग मुहैया कराई । जहां एक ओर कांग्रेस को अधिक से अधिक लीड कैसे दिलवाई जाए और हर कांग्रेस विचारधारा के कार्यकर्ताओं मतदान के लिए लेकर जाया जाए सहित अनेक जरूरी निर्देश और ट्रेनिंग दी ।

वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा मुहैया कराई गई जरूरी चुनाव प्रचार सामग्री कार्यकर्ताओं के साथ साझा की गई । इसमें आजा़दी से लेकर भारत के नवनिर्माण तक कांग्रेस के विभिन्न सरकारों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया तथा पिछले 5 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी तथा श्री नरेंद्र मोदी सरकार की विफलताओं और जनविरोधी नीतियों पर प्रकाश डाला गया । बूथ स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी महत्वपूर्ण राय विमर्श किया गया और कार्यकर्ताओं से भी इस बारे राय ली गई ।

You may also likePosts

सामूहिक मंत्रणा के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर पौंटा 58 निर्वाचन क्षेत्र में बूथ स्तर का एजेंडा निर्धारित किया गया । बैठक में पावटा साहिब  निर्वाचन क्षेत्र के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी भाग लिया और विचार रखें जिनमें मुख्यता चौधरी किरनेश जंग , संदीप बत्रा, जिला परिषद सदस्य बालकृष्ण ,शमशेर काशमी, पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह , दर्शन सिंह, हरबंस सिंह ,मंजीत सिंह  श्याम लाल , सुजाता शर्मा, अविनाश कपूर , अवतार सिंह तारी ,सलामदीन मलिक  मुख्य से शामिल रहे ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!