( जसवीर सिंह हंस ) कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनेद्र सिंह नौटी की अध्यक्षता में पांवटा साहिब के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार लग रहे बिजली के अघोषित कटों को लेकर अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए अधिशासी अभियंता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत निगम पांवटा साहिब दर्शन लाल से उनके कार्यालय में मिले और इस विषय में अपना विरोध दर्ज करवाया । बिजली के लगातार लग रहे कटों से आम घरों के साथ साथ दुकानदार व्यापारी किसान सभी विकेट परेशानी का सामना कर रहे हैं । इस वजह से पिछले दिन ईद के त्योहार ने भी लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत सरप्लस राज्य है ऐसे में यहां लगातार लग रहे अघोषित कट की वजह से विभाग की कार्य प्रणाली पर संदेह उत्पन्न होता है । । इस मौके पर अधिशासी अभियंता के साथ एसडीओ पोंटा साहब अरुणदीप सिंह भी मौजूद थे । कांग्रेस जनों ने श्री नौटी की अध्यक्षता में एक पत्र भी अधिकारियों को सौंपा । मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों ने यह ठोस आश्वासन दिया है इस समस्या का शीघ्र ही समाधान स्थानीय स्तर पर किया जाएगा । विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर ऑपरेशन श्री शेखर उप्रेती ने भी फोन के माध्यम से प्रतिनिधि मंडल को इसका शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है ।
अनिंदर सिंह नौटी ने कहा कि एक सजग विपक्ष के नाते क्षेत्रवासियों की समस्याओं को लेकर हम कभी भी पीछे नहीं हटेंगे । इस प्रतिनिधि मंडल में दर्जनों कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए जिनमें धनवीर कपूर , पूर्व पार्षद कर्मवीर सिंह , पूर्व पार्षद संदीप बत्रा अध्यक्ष जिला सेवादल सतविंदर सिंह बिट्टू अध्यक्ष युवा कांग्रेस विनय गोयल एवं साजिद हाशमी युवा नेता , जोगिंद्र सिंह चौधरी उपप्रधान निहाल गढ़ राजेंद्र सिंह राणा ,कमल कुमार श्याम लाल शर्मा , तीरथ सिंह , कमल चौधरी , मान सिंह चौधरी , श्याम लाल गर्ग पूर्व अध्यक्ष नगर कांग्रेस व अजीत सिंह हंस उमेश कुमार सहित अनेक लोग शामिल हुए |