कांग्रेस सरकार ने तीन साल में युवाओं को ठगा और अपमानित किया, एक भी पक्की नौकरी नहीं दी : डॉ. राजीव बिंदल

पहली कैबिनेट की नौकरी गारंटी निकली जुमला, आक्रोशित युवा कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार : भाजपा

Khabron wala 

नाहन। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस की प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों के कांग्रेस शासन में प्रदेश के नौजवानों, युवक-युवतियों को लगातार अपमानित और लज्जित किया गया है। जिन बेरोजगार युवाओं को चुनाव से पहले गारंटी, भरोसा और वायदे किए गए थे, आज वही युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनावों में दावा किया था कि सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां और पांच लाख रोजगार दिए जाएंगे। प्रदेश के युवक-युवतियों ने कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के वचनों पर भरोसा किया और कांग्रेस की सरकार बनी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित दर्जनों मंत्री और चेयरमैन बने, लेकिन तीन साल बीत जाने के बावजूद एक भी युवा को पक्की सरकारी नौकरी नहीं मिली।

डॉ. बिंदल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता चुनावी मंचों से यह कहते नहीं थकते थे कि पहली कैबिनेट में ही सरकारी नौकरियों का खजाना खुलेगा और “खुल जा सिम-सिम” की तरह सब कुछ हो जाएगा, लेकिन आज पहली कैबिनेट का कहीं पता नहीं है। तीन साल बाद भी युवा बेरोजगार हैं और उन्हें हंसी का पात्र बना दिया गया है।

You may also likePosts

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बेरोजगार युवक-युवतियों की भावनाओं से खुला खिलवाड़ किया। भाषणों में कहा गया कि पेंशन वाली सरकारी नौकरी मिलेगी, आउटसोर्स और ठेका प्रथा खत्म होगी, लेकिन हकीकत यह है कि न केवल सरकारी नौकरियां नहीं दी गईं, बल्कि नौकरी देने वाला संस्थान ही बंद कर दिया गया। सरकार ने लगभग 1 लाख 50 हजार रिक्त पदों को समाप्त कर दिया और करीब 10 हजार लोगों को नौकरी से बाहर कर दिया।

डॉ. बिंदल ने कहा कि युवाओं पर एक के बाद एक वज्रपात करते हुए वन मित्र, रोगी मित्र और पशु मित्र जैसी योजनाएं थोप दी गईं और अप्रेंटिस योजना की अधिसूचना जारी कर दी गई, जिससे बेरोजगारों का भविष्य और असुरक्षित हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी नौकरियां केवल भाई-भतीजावाद की भेंट चढ़ गईं और निजी क्षेत्र के रोजगार भी पूरी तरह समाप्त हो गए।

उन्होंने कहा कि आज बेरोजगार युवक-युवतियां 8 से 10 हजार रुपये की औद्योगिक नौकरी के लिए भी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। पिछले तीन वर्षों से युवा सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन न मुख्यमंत्री को, न मंत्रियों को और न ही कांग्रेस विधायकों को इन युवाओं की कोई चिंता है।

डॉ. बिंदल ने कहा कि बच्चे वर्षों से लाइब्रेरियों में बैठकर परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन भर्ती परीक्षाएं ही नहीं निकाली जा रही हैं। कांग्रेस सरकार ने युवाओं की पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है। यही कारण है कि प्रदेश का युवा आज आंदोलित और आक्रोशित है और आने वाले समय में कांग्रेस की सुखविंद्र सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का मन बना चुका है।

इस अवसर पर आयोजित सम्मेलन में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सन्नी शुक्ला, सांसद एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप तथा विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी भी उपस्थित रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!