Khabron wala
थाना बरोटीवाला के तहत एक कंपनी में कार्यरत कर्मचारी और उसकी पत्नी पर कंपनी की निधियों में 1.07 करोड़ की हेराफेरी का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्त्ता हेमंत कुमार कोठारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कंपनी में कार्यरत संदीप शोरी और उसकी पत्नी रीना शोरी, जो एक विक्रेता फर्म का संचालन करती हैं, ने आपसी मिलीभगत से कंपनी के स्टॉक और वित्तीय लेन-देन में भारी गड़बड़ी की।
आरोप है कि दोनों ने अपनी फर्म के माध्यम से कंपनी की राशि का अनुचित स्थानांतरण किया, माल की कीमतों में हेराफेरी की, स्टॉक रजिस्टरों में फर्जी प्रविष्टियां कीं और कंपनी को करोड़ों रुपए का नुक्सान पहुंचाया। कंपनी द्वारा कराए गए आंतरिक ऑडिट में इन वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हुआ, जिसमें लगभग 1.07 करोड़ के गबन की पुष्टि हुई है। बरोटीवाला पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।