Khabron wala
चम्बा शहर के सुराड़ा मोहल्ले में चामुंडा मंदिर के पास युवकों से मारपीट मामले में 14 आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने का फैसला सुनाया है। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। रिमांड अवधि में आरोपियों से जहां वारदात में शामिल उनके अन्य साथियों के बारे में कड़ी पूछताछ की जाएगी, वहीं घटना में इस्तेमाल किए गए हथियारों को भी रिकवर किया जाएगा।
पुलिस की अब तक की जांच में कुछ आरोपियों की नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त में भी संलिप्तता सामने आ रही है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। पुलिस ने कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन इसमें से एक व्यक्ति को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। संबंधित व्यक्ति की इस घटना में संलिप्तता नहीं पाई गई है। जांच में पता चला है कि आरोपियों ने उससे लिफ्ट ली थी। हालांकि संबंधित व्यक्ति को पुलिस के बुलावे पर जांच में शामिल होना पड़ेगा।
वहीं मामले में पुलिस के हाथ लगी व्हाट्सएप चैट से कई खुलासे हो सकते हैं। शनिवार को चम्बा शहर में स्थिति सामान्य रही। बता दें कि बुधवार को चामुंडा मंदिर के पास कुछ लोगों ने 2 युवकों के साथ मारपीट की थी। वहीं देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक शब्द कहे। काफी संख्या में युवा हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचे थे और आते-जाते लोगों को डराने-धमकाने लगे। इस घटना की सूचना शहर में फैलते ही लोग भड़क गए और सिटी पुलिस चौकी पहुंचकर हंगामा कर दिया था।
2 दिन तक शहर में तनाव की स्थिति बनी रही। एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि सभी आरोपियों को 3 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। इस दौरान पुलिस वारदात से जुड़े हर पहलू की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।










