पावटा साहिब : कोरोना से पीड़ित महिला की मौत ,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया अंतिम संस्कार

 

पावटा साहिब किशनपुरा की 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की करोना से मौत हुई है जिसका आज बाता नदी के किनारे बने घाट पर अंतिम संस्कार किया गया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिनमें कुल 12 लोगों को शामिल किया गया था तथा पीपीई किट तथा अन्य सुरक्षा मानकों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुजुर्ग महिला जो कि कोरोना पॉजिटिव आई थी का अंतिम संस्कार किया है

पुष्टि करते हुए बीएमओ अजय देयोल ने बताया कि महिला मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचारधीन थी तथा गत दिवस महिला की मौत हो गई है उन्होंने बताया कि महिला को सांस लेने में दिक्कत थी जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया था जो कि पॉजिटिव आया था एतिहात के तौर पर संपर्क में आए सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है तथा इलाके को भी सैनिटाइज करवाया जाएगा उन्होंने बताया कि कोरोना से संबंधित जो भी सब गाइडलाइंस है उनके अनुसार ही महिला का अंतिम संस्कार किया गया है

क्रोना वायरस से पीड़ित की अंत्येष्टि या दफ़्न करने से संबंधित गाइडलाइंस:

अंतिम संस्कार की जगह को और क़ब्रिस्तान को संवेदनशील जगह मानें. भीड़ को जमा ना होने दें ताकि कोरोना वायरस के ख़तरे को कम रखा जा सके.
परिवार के अनुरोध पर मेडिकल स्टाफ़ के लोग अंतिम दर्शन के लिए मृतक का चेहरा प्लास्टिक बैग खोलकर दिखा सकते हैं, पर इसके लिए भी सारी सावधानियाँ बरती जाएं.
अंतिम संस्कार से जुड़ीं सिर्फ़ उन्हीं धार्मिक क्रियाओं की अनुमति होगी जिनमें शव को छुआ ना जाता हो.
शव को नहलाने, चूमने, गले लगाने या उसके क़रीब जाने की अनुमति नहीं होगी.
शव दहन से उठने वाली राख से कोई ख़तरा नहीं है. अंतिम क्रियाओं के लिए मानव-भस्म को एकत्र करने में कोई ख़तरा नहीं है.

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!