लडकियों के पिता पर दर्ज होगा ह्यूमन ट्रेफिकिंग का मामला ?
चन्द पैसो के लालच में क्या कोई अपनी बेटियों को किसी के पास नोकरी के लिए छोड़ सकता है ये भी जाँच का विषय है ये कहना है जिले की महिला पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवान का | शनिवार को पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन में पत्रकारों से हुई बातचीत में उन्होंने यह खुलासा किया था कि यदि जाँच में यह सामने आता है कि नाबालिक लडकियों के बाप ने पैसे के लालच में आकर अपनी बेटियो को दर दर की ठोकरे खाने के लिए छोड़ दिया था तो उसको भी किसी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा व उसके खिलाफ भी ह्यूमन ट्रेफिकिंग का मामला दर्ज किया जायेगा | पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी लडकियों का पिता बच्चियों की देखभाल में लगा है इसलिए उसपर कारेवाही करने में देर हो रही है | वही विजय भल्ला के परिवार का कहना है कि नाबालिक लडकियों का पिता ही अपनी बेटियों को लेकर आये थे व नोकरी की एवज में हर महीने पैसे लेकर जाया करते थे |
दरसल समाज में कई ऐसे संगीन मामले सामने आ चुके है जिसमे माँ बाप पैसो के लालच में अपने जिगर के टुकडो का भविष्य दाव पर लगाकर उनको बंधवा मजदूर बन्ने पर मजबूर कर देते है | इस सारे मामलो के सामने आने के बाद सरकार के सारे दावो की पोल खुलती हुई नजर आती है एक और तो सरकार बेटी बचाओ बेटी पढाओ जैसे नारे देती सामने नजर आती है वही दूसरी और नाबालिक लडकियों से बंधुआ मजदूरी व योन शोषण के मामले सामने आ रहे है |