हिमाचल प्रदेश काउंसिल एंड टेक्नोलॉजी शिमला द्वारा उपखंड स्तर पर पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। इसमें पांवटा साहिब के 49 निजी व सरकारी स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें 305 के लगभग बच्चे भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल एन. एम. वर्मा मुख्य अतिथि थे तथा जसबीर सिंह साहनी वाइस चेयरमैन गुरु नानक मिशन हॉस्पिटल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट, गेस्ट ऑफ़ ऑनर थे तथा सुरेंद्र सिंह जिला साइंस सुपरवाइजर भी मौजूद थे।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इसी श्रृंखला में विद्यालय की प्रिंसिपल गुरविंदर कौर चावला ने गेस्ट ऑफ़ ऑनर का भी अभिनंदन किया तथा ज्ञान पुंज मां सरस्वती की वंदना की गई। ज्ञान सृजन और पुण्य का प्रतीक दीप प्रज्वलित किया गया। एन एम वर्मा जी के अध्यक्षीय भाषण के बाद सुरेंद्र ने कार्यक्रम का प्रारूप प्रस्तुत किया और कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।