एस एच ओ विजय रघुवंशी के नेतृत्व में पुरूवाला पुलिस स्टेशन की पुलिस ने पांवटा साहिब के अम्बोया में एक व्यक्ति के पास से 1 किलो से अधिक चरस बरामद की गई है यह व्यक्ति डांडा का रहने वाला है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। गौरतलब है कि एसएचओ विजय रघुवंशी के नेतृत्व में पुरूवाला पुलिस ने नशा तस्करों की कमर तोड़ कर रख दी है तथा कई नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद कुमार पुत्र संतराम निवासी डांडा के पास से 1 किलो 21 ग्राम चरस बरामद की गई है बताया जा रहा है कि यह अपनी गाड़ी एचपी 71-1892 जाइलो में अम्बोया के पास चरस को लेकर जा रहा था इस दौरान एएसआई इंदर सिंह और उनके टीम ने इस व्यक्ति की तलाशी के दौरान 1 किलो चरस बरामद की एनडीपीएस एक्ट के तहत फिलहाल विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है ।
डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पांवटा साहिब में एक व्यक्ति चरस बरामद की गई है मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है