जिला सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU नाहन) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नजद चन्दौल (स्लैच कैंची हाब्बन रोड़) पर नाकाबन्दी के दौरान एक व्यक्ति एवं एक महिला दोनों निवासी गांव खनिवड नाड मेला, डाकघर सनौरा, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश उम्र क्रमश: 26 साल एवं 41 साल के कब्जा से 3.044 किलोग्राम चरस वरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
दोनों आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में ND&PS अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया है तथा मामले में आगामी अन्वेषण किया जा रहा है। शक्ति सिंह, उपमण्ड़ल पुलिस अधिकारी, संगड़ाह ने मौका पर जाकर उक्त मामले में अन्वेषण के सन्दर्भ में अन्वेषणाधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किए। मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल ने की है