जिला सिरमौर के डेडीकेटेड कोविड-19 केयर हेल्थ सेंटर सिविल हॉस्पिटल सराहां में उपचाराधीन मां और बेटी में से मां की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह मां बेटी 14 मई से सिविल अस्पताल में उपचाराधीन थी ।मंगलवार को इनका यह चौथा सैंपल लिया गया था । जिसके बाद मां की रिपोर्ट तो नेगेटिव आ गई है। मगर उसकी 7 वर्षीय बेटी की रिपोर्ट अभी भी पोजटिव ही आई है। जिला सिरमौर में अब तक कोविड-19 के चार केस सामने आए थे। जिसमें से पहले दो केस जमाती के थे। जो कि सोलन जिला के नालागढ़ के निवासी थे। जिनका उपचार बद्दी के ईएसआई हॉस्पिटल में हुआ था तथा वह ठीक हो कर घर चल गए थे। उसके बाद दिल्ली से लौटी महिला व बेटी पोजेटिव आई। जिला सिरमौर में आए कुल 4 मामलों में से तीन अब तक ठीक हो चुके हैं तथा 7 वर्षीय बच्ची उपचाराधीन हैं।
जिला सिरमौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केके पराशर ने बताया कि सराहां अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि उसकी 7 वर्षीय बेटी की रिपोर्ट अभी भी पोजटिव है ।जिसका उपचार जारी है। यह महिला और उसकी बेटी 4 मई को दिल्ली से जिला सिरमोर के पोंटा साहिब पहुंचे थे। महिला और उसकी बेटी को इसका पति दिल्ली लेने गया था। जिसके बाद इन सभी के सैंपल लिए गए थे ।महिला के पति और बेटे का सैंपल 16 मई को नेगिटिव आने के बाद घर भेज दिया गया था। माँ बेटी का उपचार डेडीकेटेड कोविड-19 सेंटर सराहां में चल रहा है।