एरोडाइट वर्ल्ड स्कूल पांवटा साहिब (एचपी) ने 19 और 20 मई 2023 को सिद्धार्थ पैराडाइज होटल (देहरादून) उत्तराखंड में आयोजित दूसरे भारत-नेपाल कराटे टूर्नामेंट में भाग लिया और स्कूल के छात्रों को सिल्वर 🥈और ब्रॉन्ज 🥉 मेडल मिला।
1.अक्षय चौहान (रजत 🥈)
2.दृष्टि चौहान (रजत 🥈, कांस्य 🥉)
3.तृप्ति चौहान (रजत 🥈, कांस्य 🥉)
4. पुष्पिंदर चौहान (कांस्य 🥉, कांस्य 🥉)
5.जयंत चौहान (कांस्य 🥉)
6. कैलाश चौधरी (कांस्य 🥉)
7.शाश्वत ठाकुर (कांस्य 🥉)
8.मोहम्मद मेराज (कांस्य 🥉)
9.तृप्ति अग्रवाल (कांस्य 🥉)
10.रीत तिवारी (कांस्य 🥉)
11.अरमान खान (कांस्य 🥉)
12. कशिश (कांस्य 🥉)
स्कूल के निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि एरोडाइट वर्ल्ड स्कूल पांवटा साहिब ने पहली बार प्रतियोगिता में भाग लिया और परिणाम 100% है 🎉 निदेशक ने और स्कूल प्रिंसिपल ने सभी स्टाफ सदस्यों और विशेष कराटे प्रशिक्षक अमन राठौर और अरुणा राठौर को दिल से बधाई दी है ।
रजत 🥈 (3)
कांस्य 🥉 (12)
कुल 15 पदक 👍
बड़ी उपलब्धि 🎉!