व्यक्ति को टुल्लू पंप से लगा करंट का जोरदार झटका, मौ*त

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां पर एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दिवाली से महज पांच दिन पहले परिवार ने एक हादसे में अपने एक सदस्य को खो दिया है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत करंट लगने के कारण हुई है। दुखद बात यह है कि घर पर जहां दिवाली की तैयारियां चल रही थी। वहीं अब मातम पसरा हुआ है। पूरा इलाका परिजनों की चीख-पुकार से दहल रहा है।

जानकारी के अनुसार, बीते कल 50 वर्षीय संजीव अपने घर पर टुल्लू पंप चलाकर पानी भरने का काम कर रहा था। इसी दौरान उसके करंट लगा और वो बेसुध होकर गिर गया। यह सब देखकर मौके पर मौजूद सभी लोगो में अफरा-तफरी मच गई।

टुल्लू पंप लगाते लगा करंट

घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में संजीव को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारकंड अस्पताल पहुंचाया गया। मगर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने संजीव को मृत घोषित कर दिया।

संजीव की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। संजीव नलवाड़ का रहने वाला था। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

मामले की पुष्टि करते हुए DSP बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।संजीव की मौत को लेकर परिजनों ने किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है।

सदमे में पूरा परिवार

संजीव की मौत ने परिजनों को झकझोर कर रख दिया है। संजीव की मौत के बाद पूरे गांव में माहौल गमगीन बना हुआ है। लोगों का कहना है कि संजीव काफी मिलनसार और मेहनती व्यक्ति था।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!