` द स्कॉलर्स होम ` स्कूल के प्रांगण में द स्कॉलर्स फेयर का भव्य आयोजन किया गया | जिसमे पांचवी कक्षा से लेकर बारहवी कक्षा तक बच्चो में भाग लिया | इस उत्सव का आरम्भ सुबह 11 बजे हुआ जिसमे गेम्स स्टाल ,फ़ूड काउंटर तथा बुक फेयर को शामिल किया गया था | बुक फेयर के माध्यम से विधार्थियों को उनकी मनपसंद की किताबे खरीदने का अवसर मिला |
इस समारोह का मुख्य आकर्षण अन्तरागिनी ए पोएट फिस्ट रहा जिसके माध्यम से एक विद्यार्थी में एक बच्चे की सोच से उसके एक जिम्मेदार एवं परिपकव सोच में आने वाले बदलाव की प्रक्रिया को दर्शाया गया की कैसे विधालय कैसे बच्चो को अपनों को ढूढने व विकसित करने में मदद करता है |
इस अवसर पर प्रधानाचार्या अंजू अरोड़ा ने स्कूल निदेशक महोदय नरेंद्र पाल सिंह नारंग तथा स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने अभिवावकों के प्रयास की सराहना करते हुए द स्कॉलर्स फेयर को सफल बनाने के लिए अभिवावकों का धन्यवाद किया