शहर में दड़ा सट्टा का कारोबार सरेआम चल रहा है बद्रीपुर देवी नगर सहित विभिन्न इलाकों में दुकानों पर सरेआम सट्टे की पर्चियां लगाते आरोपी नजर आ जाएंगे गरीब आदमियों को व आम आदमी को ₹1 के बदले ₹80 का लालच देकर दड़ा सट्टा का यह कारोबार सरेआम चल रहा है परंतु पुलिस साल में एक बार पकड़ कर खानापूर्ति कर देती है उठता सूत्रों के अनुसार पुलिस की तरफ से इन आरोपियों को साल में खुद एक बार सट्टे का मुकदमा बनाने के लिए राजी करती है तथा कोर्ट में जाकर इनसे बयान करवा देती है कड़ी सजा ना होने के कारण यह आरोपी सट्टे का काम दोबारा शुरू कर देते हैं पुख्ता सूत्रों के अनुसार पुलिस की मिलीभगत से ही यह सारा कारोबार चल रहा है
वही पुलिस की चमचागिरी करने वाले नकारात्मक लोग इस विषय की तरफ ध्यान नहीं देते क्योंकि उनको पुलिस से अपने निजी काम करवाने होते हैं तथा कई बार जूतियां खाकर भी ऐसे लोगों को अकल नहीं आती