( जसवीर सिंह हंस ) मेहरुवाला में त्रिशला नाम की औरत को उसके पति नाम कर्म सिंह जिसने अपने भाई और भाभी की मदद से अपनी घरवाली को बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उस औरत को काफी गंभीर चोटें आई वह उसको गले में चुन्नी से बांध कर भी खींचा गया वह औरत जैसे तैसे अपनी जान बचाकर पड़ोसियों के घर पहुंची व उन को उठाया ।उनको उठाने के बाद जैसे ही उन्होंने उसे देखा वह महिला काफी गंभीर हालत में थी फिर पड़ोसियों ने 108 की मदद से उसको पांवटा सिविल हॉस्पिटल में पहुंचाया
मामला यह भी संज्ञान में आया है की यह जो लड़ाई झगड़ा होता है होता रहा यह दहेज को लेकर होता रहा कुछ ही दिनों पहले कर्म सिंह ने अपने साले को फोन करके तीन लाख रुपए की डिमांड की थी जो कि लड़की के घरवाले ना देने की हालत में थे क्योंकि वह भी गरीब परिवार से हैं इस कारण कर्म सिंह ने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा और मार पिटाई की।