दाड़लाघाट में जल्द स्थापित होगा ट्रांसपोर्ट नगर

 

( जसवीर सिंह हंस ) वन, परिवहन तथा युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार सोलन जिले के दाड़लाघाट में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने के लिए शीघ्र आवश्यक पग उठाएगी। गोविंद सिंह ठाकुर गत सांय सोलन डिस्ट्रिक्ट ट्रक ऑपरेटर्ज कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी (एस.डी.टी.ओ.)तथा अर्की तहसील ट्रक ऑपरेटर्ज यूनियन द्वारा आयोजित 24वें देव समागम एवं वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे।

You may also likePosts

उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित देवताओं के समक्ष शीश नवाया और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि ट्रक ऑपरेटरों सहित अन्य वाहनों को एक ही स्थान पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित किए जाने आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित होने से जहां रोजगार एवं स्वरोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे वहीं वाहनों को समुचित पार्किंग एवं आवश्यक सुविधाएं मिलेंगी। प्रदेश सरकार राज्य के ऐसे सभी स्थानों पर ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने का प्रयास करेगी जहां विभिन्न ट्रक यूनियन कार्यरत हैं अथवा व्यावसायिक एवं अन्य दृष्टि से ऐसा किया जाना आवश्यक है।

परिवहन मंत्री ने कहा कि उपायुक्त सोलन को निर्देश दिए जाएंगे कि दाड़लाघाट क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने के लिए शीघ्र भूमि संबंधी औपचारिकताओं को पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि दाड़लाघाट बाजार में छोटे वाहनों की पार्किंग स्थापित करने के प्रयास भी किए जाएंगे। यहां हाईड्रोलिक तकनीक पर आधारित पार्किंग निर्मित करने पर विचार होगा। उन्होंने आग्रह किया कि इस पार्किंग के लिए स्वेच्छा से भूमि उपलब्ध करवाई जाए।

वन मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही वन माफिया पर लगाम लगाई है और त्वरित कार्रवाई करते हुए बहुमूल्य लकड़ी को बचाया है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि वनों की आग पर नियंत्रण पाने के लिए लोगों को इस संबंध में सूचना देने एवं स्वयंसेवी की तरह कार्य करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि वनों को अग्नि सहित अन्य आपदाओं से बचाने का हम सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व है। वनों के बिना हमारा कोई अस्तित्व नहीं है।

उन्होंने स्थानीय ट्रक ऑपरेटर समिति एवं यूनियन से आग्रह किया कि वे अपनी संगठित शक्ति के माध्यम से समाज हित के विभिन्न कार्यों को भी पूरा करें। उन्होंने मनाली रूट ग्रोवरर्ज एसोसिएशन का उदाहरण देते हुए कहा कि यह संघ पिछले अनेक वर्षों से बर्फबारी के दौरान गौशालाओं के लिए घास का प्रबंध कर रहा है। ऐसा आपसी समन्वय और संगठन के कारण ही संभव हुआ है।

गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार आम आदमी की सरकार है और सुशासन इस सरकार का मूल मंत्र है। यह सुनिश्चित बनाया जाएगा कि सरकार के विभिन्न निर्णय आम आदमी के हित में हों और लोगों को पारदर्शी व्यवस्था, त्वरित न्याय एवं घरद्वार के समीप समस्याओं के हल मिलें।

उन्होंने ट्रक ऑपरेटरों से आग्रह किया कि अपने चालकों को नशे से दूर रखें और यह सुनिश्चित बनाएं कि वाहन चलाते समय विभिन्न नियमों का पालन किया जाए।परिवहन मंत्री ने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनीं तथा अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।एस.डी.टी.ओ. के अध्यक्ष रतन मिश्रा ने वन मंत्री का स्वागत किया तथा क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने की मांग की।

अर्की के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, प्रदेश भाजपा सचिव एवं अर्की से विधानसभा चुनाव में भाजपा के उ मीदवार रहे रतन सिंह पाल, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह ठाकुर, एडीकेएम समिति के अध्यक्ष बालक राम शर्मा, बीएलएल समिति के अध्यक्ष रामकृष्ण शर्मा, अर्की ट्रक ऑपरेटर यूनियन के उपाध्यक्ष ऋषि देव शर्मा, एसडीटीओ के सभी निदेशक, उपमंडलाधिकारी अर्की छवि नांटा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोलन नरेंद्र चौहान, पुलिस उप अधीक्षक डॉ. अमित शर्मा, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति तथा स्थानीय लोग इस अवसर पर उपस्थित थे। .0.

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!