गुरू गोबिंद सिंह महाराज जी की कृपा से ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री दशमेश अस्थान साहिब नाहन में दशमेश सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह की प्रेरणा से शुरू किए गए दशमेश रोटी बैंक के तहत आज 55 जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क राशन वितरित किया गया। कार्यक्रम में दशमेश सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की। सरबजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान को पाने का जहां एक तरीका उसको याद करना एवं उसका नाम लेना है तो सबसे सरल तरीका समाज सेवा में जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है। जिसको देखते हुए ही दशमेश रोटी बैंक की शुरूआत हुई है। हमें समाज सेवा एवं मानवता की सेवा करने के पश्चात ही भगवान की खुशी प्राप्त हो सकती है।
उन्होंने कहा कि भगवान के नाम चाहे अलग अलग हो लेकिन भगवान एक है और भगवान कण कण में बस्ते है। हमें सभी धर्मो का आदर सतकार करना चाहिए। परमात्मा हमें जोडऩा सिखता है। अस्ल में जनकल्याण गरीब लोगों की सेवा करना है। तभी हमारा इस संसार में आना सफल है। उन्होंने बताया कि आज दशमेश रोटी बैंक के तहत आज 55 जरूरतमंद परिवारों को नि:शुल्क राशन वितरित किया गया है। जिसमें आटा, चावल, दालें, रिफाईंड, तेल, नकम आदि वितरित किया गया। इस दौरान जिला सिरमौर के विभिन्न दूर दराज क्षेत्रों के गांव से सोसायटी के सदस्य सर्वे के तहत ऐसे परिवारों को चयनित करके लाए जो अस्ल में जरूरतमंद हैं।
इस दौरान विधवा महिलाओं, दिव्यांग एवं अपने बच्चों से अलग रहने वाले बुजुर्गो को राशन वितरित किया गया। ताकि वह आसानी से दो समय का खाना खाकर अपना व अपने परिवार का पेट भर सके। दशमेश रोटी बैंक पिछले एक साल से निरंतर समाज सेवा में जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित करनेक का कार्य कर रहा है। इस अवसर पर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमृत सिंह शाह, दशमेश सेवा सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डा. के.सी. शर्मा, पर्यावरण समिति अध्यक्ष डा. सुरेश जोशी, बजरंगबली धाम के अध्यक्ष अशोक सैनी, सतिंद्र कौर, गुनीत कौर, गुरजीत सिंह, हरप्रीत कौर, अरविंद्र सिंह, रणधीर सिंह, गुरमीत सिंह, अरविंद सिंह साहनी, संतसुंदर सिंह, जसपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
दशमेश सेवा सोसायटी के अध्यक्ष एवं दशमेश रोटी बैंक के संस्थापक सेवानिवृत शिक्षक सरबजीत सिंह को आज दशमेश रोटी बैंक के एक साल पूरा होने एवं उनके समाज सेवा में बेहतर कार्य करने पर शहर की आधा दर्जन सामाजिक संस्थाओं ने नवाजा है। सामाजिक संस्थाओं में गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, भारत विकास परिषद, पर्यावरण समिति, बजरंग बली धाम, दशमेश सेवा सोसायटी आदि शामिल है। 12 मई 2018 को सरबजीत सिंह की प्रेरणा से दशमेश रोटी बैंक की स्थापना जरूरतमंद परिवारों को भोजन एवं राशन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से की गई। जिसके तहत पिछले एक साल से प्रत्येक माह जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया जा रहा है।
नेत्रों की रोशन न के बराबर होने के बावजूद भी सरबजीत सिंह की समाज सेवा में लग्न को देखते हुए और पिछले एक साल से जो कार्य समाज सेवा में रोटी बैंक स्थापित करके किया है को लेकर शहर की आधा दर्जन सामाजिक संस्थाओं ने आज सरबजीत सिंह को सामूहिक रूप से सम्मानित किया है। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमृत सिंह शाह, दशमेश सेवा सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डा. सुरेश जोशी ने कहा कि परिणाम भले ही कुछ भी निकलें, मुश्किलें कितनी आएं डगर में, फिर भी निभाते हैं कुछ अदाकार भूमिका चुपचाप समाज में परिवर्तन की ओर। ऐसी ही भूमिका जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन सहित अन्य क्षेत्रों में मानवता की सेवा करने में विश्वास रखने वाले सेवानिवृत शिक्षक सरबजीत सिंह समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सबसे हैरानी की बात है कि सरबजीत सिंह के नेत्रों की रोशनी न होने के बावूजद भी उनकी समाज सेवा में बढ़ती सोच व बढ़ते कदम रूकने का नाम नहीं ले रहे है और वह निरंतर समाज सेवा में कार्य करने की ओर अग्रसर रहते है।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डा. के.सी. शर्मा ने कहा कि दशमेश रोटी बैंक के अध्यक्ष सरबजीत सिंह नेत्रों की रोशनी न होने के बावजूद भी समाज सेवा में एक मिसाल बने है। सरबजीत सिंह की सबसे अधिक रूची समाज सेवा में जरूरतमंद दिव्यांग, विधवा महिलाओं एवं बुजुर्ग दंपत्ति के परिवारों को भोजन उपलब्ध करवाने, गरीब बच्चों की पढ़ाई करवाने, गरीब लड़कियों के विवाह करवाने, गरीब लोगों को मुफ्त इलाज सुविधा मुहैया करवाने में है। शर्मा ने कहा कि समाज सेवा का दूसरा नाम दशमेश रोटी बैंक है। जो सरबजीत सिंह ने पिछले साल आज ही के दिन शुरू किया था।
दशमेश रोटी बैंक पिछले एक साल से जरूरतमंद लोगों को जो राशन व भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहा है। वह सराहनीय है। पिछले एक साल से आटा, चावल, दालें, रिफाइंड तेल, नमक आदि प्रत्येक माह 50 से 60 जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया जाता है। जिसके लिए सोसायटी के सदस्य प्रत्येक माह गांव गांव जाकर ऐसे परिवारों का चयन करते है। इस अवसर पर पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डा. सुरेश जोशी, बजरंग बली धाम के महासचिव अशोक सैनी, अरूण साथी, दशमेश रोटी बैंक के रणधीर सिंह, अरविंद्र सिंह साहनी ने भी अपने विचार रखें।