पिता के बाद अब बेटी ने महिला थाने पहुंचकर दर्ज करवाई शिकायत, विधायक पर लगाए गंभीर आराेप

Khabron wala

चुराह के विधायक डाॅ. हंसराज और युवती से जुड़े विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को युवती ने महिला थाना चम्बा में अपनी शिकायत दर्ज करवाई। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है। इससे पहले युवती के पिता की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के निजी सचिव व एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ अपहरण, धमकाने और जबरन बयान बदलवाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी।

पीड़ित युवती के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि एक साल पहले आरोपी उन्हें और उनकी बेटी को जबरन अगवा कर शिमला ले गए थे, जहां उन्हें धमकाकर बयान बदलवाया गया। यही नहीं घर में आग लगाने की धमकियां दी गईं। अब फिर से डराया-धमकाया जा रहा है, जिसके चलते उन्होंने हिम्मत जुटाकर पुलिस से संपर्क किया।

You may also likePosts

वहीं अब युवती ने भी विधायक व उनके कुछ समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि इस मामले में महिला आयोग ने भी चम्बा पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। वहीं ब्लॉक कांग्रेस चुराह ने महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी शिकायत पत्र भेजा है। एएसपी चम्बा हितेश लखनपाल ने बताया कि युवती के बयान दर्ज किए गए हैं। शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

उधर, अब इस मामले में एबीवीपी भी कूद पड़ी है। शुक्रवार को एबीवीपी ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं विभाग संयोजक अर्पित जरयाल की अगुवाई में एएसपी हितेश लखनपाल को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। अर्पित जरयाल ने कहा कि युवती ने विधायक हंसराज के खिलाफ शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इससे पहले भी प्रदेश में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं, जो शांत हिमाचल को शर्मसार कर रही हैं। इस तरह की घटनाओं पर जल्द अंकुश नहीं लगाया गया तो यह प्रचलन बन जाएगा। इससे हिमाचल का वातावरण खराब होने की संभावना है। उन्होंने पुलिस व प्रशासन से अपील की है कि इस मामले की गहनता से जांच कर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!