पांवटा साहिब : बिना फिटनेस और रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर दौड़ रही थी डीएवी पब्लिक स्कूल की 3 बसें , आरटीओ ने की कार्यवाही

 

पांवटा साहिब नौनिहालों की जान को दांव पर लगाया जा रहा है। डीएवी पब्लिक स्कूल की 3 बसें बिना फिटनेस और रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर दौड़ रही थी। जिसको लेकर आरटीओ द्वारा बसों को जप्त किया गया है।

You may also likePosts

पांवटा साहिब स्कूल संचालक और बस मलिक स्कूली बच्चों की जान खतरे में डाल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक डीएवी पब्लिक स्कूल की तीन बसें बिना फिटनेस और रजिस्ट्रेशन के सड़कों पर दौड़ रही थी जिसमें दर्जनों बच्चे हर रोज सफर कर रहे थे। 10 दोनों जांच के दौरान आरटीओ द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए गए और तीनों बसों को जप्त कर 2 लाख 53 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए एआरटीओ गोविंद घाट बैरियर वंदना ने बताया कि DAV पब्लिक स्कूल की तीन बसों का न तो फिटनेस सर्टिफिकेट था और न ही रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। इसके अलावा SRT और टोकन टैक्स भी नहीं भरा गया था। इसके बाद तीनों बसों को कब्जे में लेकर जप्त किया गया। पूछने पर उन्होंने बताया फिलहाल दो बसों को रिलीज कर दिया गया है और एक बस अभी भी कब्जे में ली गई है। उन्होंने बताया कि अभी तक DAV. पब्लिक स्कूल द्वारा जुर्माने के 2 लाख 53000 जमा नहीं करवाए गए हैं स्कूल को नोटिस निकाल दिया गया है।

बता दे के विदाउट फिटनेस स्कूल बसों को सड़कों पर दौड़ाना काफी घातक सिद्ध हो सकता है क्योंकि अगर गाड़ी की फिटनेस ना हो तो दुर्घटनाओं की संभावना 50% तक बढ़ जाती है और ऐसे में कोई भी सड़क दुर्घटना बच्चों के लिए जोखिम भरी हो सकती है। हमें लगता है कि पुलिस विभाग और आरटीओ विभाग को सामूहिक जांच सभी स्कूल बसों की करनी चाहिए ताकि इस तरह नौनिहालों की जान को खतरा में डालकर दौड़ने वाले पशु पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जा सके।

स्कूल प्रबंधन का कहना हैं कि ये बसे आउटसोर्ट पर है और स्कूल प्रबंधन फ्रेंड्स ट्रेवल्स और बसों के मालिक बलजीत को को पूरी पेमेंट की गई है और स्कूल की अपनी बसों के सभी डॉक्यूमेंट पूरे है स्कूल प्रबंधन द्वारा बसों के वेंडर को चेतावनी दी गई थी कि वह अपने सभी डाक्यूमेंट्स पूरे करें अतः उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!