सिरमौर में तीन सीटों पर भाजपा और दो सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी विजय

You may also likePosts

सिरमौर जिला की पांच विधानसभा सीटों की मतगणना कार्य शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ । जिसमें तीन विधानसभा सीटों पच्छाद, नाहन और पंावटा भाजपा और दो सीटों श्रीरेणुकाजी और शिलाई में कांग्रेस प्रत्याशी विजय रहे ।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर श्री बीसी बडालिया ने बताया कि 55- पच्छाद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप ने अपने निकटतम कांग्रेस पार्टी के प्रतिद्वन्द्वी गंगूराम मुसाफिर को 6427 मतो से पराजित किया । उन्होने बताया कि भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को 30243 और कांग्रेस प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर को 23816 मत पड़े। इसके अतिरिक्त निर्दलीय उम्मीदवार रतन कश्यप को 1182 तथा नोटा में 495 मतदाताओं ने वोट डाले ।
उन्होने बताया कि 56- नाहन विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डा0 राजीव बिन्दल ने अपने निकटतम कांग्रेस पार्टी के प्रतिद्वन्द्वी अजय सोलंकी को 4133 मतो से पराजित किया । उन्होने बताया कि भाजपा प्रत्याशी डा0 राजीव बिन्दल को 31142 और कांग्रेस प्रत्याशी अजय सोलंकी को 27009 मत पड़े। इसके अतिरिक्त बसपा के प्रत्याशी जयचंद को 681, लोक गठबंधन पार्टी प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार को 272, सीपीआईएम प्रत्याशी विश्वनाथ को 835 और नोटा में 593  मतदाताओं ने वोट डाले ।
उपायुक्त ने जानकारी दी कि 57- श्रीरेणुकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस  प्रत्याशी विनय कुमार ने अपने निकटतम भाजपा पार्टी के प्रतिद्वन्द्वी बलबीर सिंह को 5160 मतो से पराजित किया । उन्होने बताया कि कांग्रेस  प्रत्याशी विनय कुमार को 22028 और भाजपा प्रत्याशी बलबीर सिंह को 16868 मत पड़े। इसके अतिरिक्त निर्दलीय उम्मीदवार हीरदाराम  को 12069 तथा नोटा में 885 मतदाताओं ने वोट डाले ।
इसी प्रकार  58 – पांवटा साहिब  विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने अपने निकटतम कांग्रेस पार्टी के प्रतिद्वन्द्वी किरनेश जंग को 12619 मतों से पराजित किया । उन्होने बताया कि भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी को 36011 और कांग्रेस प्रत्याशी किरनेश जंग को 23392 मत पड़े। इसके अतिरिक्त लोक गठबंधन पार्टी की प्रत्याशी मीना कुमारी को 484,  निर्दलीय उम्मीदवार सुरेन्द्र कुमार को 414 तथा नोटा में 624  मतदाताओं ने वोट डाले ।
उन्होने बताया कि  59 – शिलाई  विधानसभा सीट से कांग्रेस  प्रत्याशी हर्षवर्धन चौहान ने अपने निकटतम भाजपा पार्टी के प्रतिद्वन्द्वी बलदेव सिंह तोमर को 4125 मतो से पराजित किया । उन्होने बताया कि कांग्रेस  प्रत्याशी हर्षवर्धन चौहान  को 29171 और भाजपा प्रत्याशी बलदेव  सिंह तोमर को 25046 मत पड़े। इसके अतिरिक्त बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी केदार सिंह को 463, स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार मनीराम को 850 मत पडे़ जबकि  नोटा में 475  मतदाताओं ने वोट डाले ।
उपायुक्त ने सभी राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों का शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए आभार व्यक्त किया । उन्होने मतदान और मतगणना कार्य में अपना रचनात्मक सहयोग देने के लिए जिला के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों  का भी आभार व्यक्त किया ।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!