दुग्गल कैरियर पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाँवटा साहिब में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में शिक्षा से संबंधित विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया शिक्षा के महत्व को समझाते हुए उन्होंने रंग-बिरंगे चार्टो पर सुंदर लिखाई से विभिन्न नारों को प्रदर्शित किया सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा अध्यापको ने विद्यार्थियों के प्रयास की सराहना की
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है हिंदी भाषा में प्रथम स्थान जिस नारे ने प्राप्त किया वह नारा था
“जय जवान जय किसान ,जय विज्ञान जय इंसान” यह नारा छात्र प्रबल नेगी ने लिखा
द्वितीय स्थान पर जो नारा रहा वह नारा था “गुटखा पान मसाला खाकर लोग दिखाते हैं शान कैंसर को निमंत्रण देते और गवाते है जान”
अंग्रेजी में प्रथम स्थान पर जो नारा रहा वह नारा था प्रथम स्थान पर रहा नारा सौरभ ने लिखा
“you never know the worth of water until the well runs dry(save water it will save you)”
द्वितीय स्थान पर रहा नारा विपुल ने लिखा जो है
“running away from your problems is a race that you never win”
इन सभी प्रतियोगिताओं का उद्देश्य बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को उजागर करना तथा उनके शैक्षिक लक्ष्य में आने वाली बाधाओं को दूर करना है विद्यालय के प्रधानाचार्य आर के दुग्गल ने बच्चों को निरंतर प्रतियोगिता मे भाग लेने हेतु प्रेरित किया