(जसवीर सिंह हंस ) पांवटा साहिब में चोरी के मामले न दर्ज होने पर हिमाचल पुलिस के डीजीपी ने कहा था कि सख्त निर्देश दिए गये है कि चोरी के छोटे बड़े सभी मामले दर्ज किये जाये कुछ चोरियों के मामले दर्ज न होने पर पर उन्होंने एस पी को मामले कि जाँच को बोला था | पर शहर में पुलिस स्टेशन के अधिकारियो और कर्मचारियों को डीजीपी के निर्देशो का कोई असर नहीं दिख रहा है | डीजीपी के निर्देशो कि अवहेलना हो रही है व चोरी के आंकड़े कम दिखाने के चक्कर में हफ्तों बाद भी एफ आई आर दर्ज नहीं कि जा रही है |
पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी अपराध रोकने के बजाय अपराध को छुपाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं बाइक चोरी के मामले में पुलिस द्वारा शिकायत और साक्ष्य होते हुए भी कार्रवाई नहीं कर रही है । मामला पांवटा साहिब में बाइक चोरी का है मेन बाजार बदमाश बाइक चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ । पुलिस थाने से चंद कदमों की दूरी पर अपराधी ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया पीड़ित की बाइक को एक अपराधी ने चोरी कर लिया
बाइक मालिक ने आरोप लगाते हुए बताया कि उनकी बाइक दिनदहाड़े चोरी हुई पुलिस को शिकायत की, लेकिन कई दिन बाद भी कार्रवाई तो छोड़िए मामला दर्ज तक नहीं हुआ उन्होंने खुद सीसीटीवी कैमरे लोगों की दुकानों पर जाकर चेक किए और उसमें एक व्यक्ति की पहचान कर पुलिस को साक्ष्य सबूत सौंपे लेकिन कई दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है पुलिस स्टेशन में तैनात एक हेड कांस्टेबल जगपाल के पास दर्जनों बाइक चोरी की शिकायतें फाइल में दबी पड़ी हैं परन्तु जांच अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे ऐसा लगता है कि पुलिस ने उनकी बाइक चोरी की शिकायत भी दर्ज नहीं की है। उन्होंने कहा कि इससे ना केवल समाज में चोरी के मामले बढ़ रहे हैं बल्कि अपराधियों के मामले में बुलंद हो रहे हैं।
दूसरी और शिकायतकर्ताओं का मानना है कि अगर इस तरह चोरों की हिफाजत में पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे और गंभीर वारदातों अंजाम भी जा सकते हैं। इस मामले में पांवटा साहिब पुलिस स्टेशन एस एच ओ से संपर्क करने का कोशिश की गई परंतु संपर्क नहीं हो पाया जैसे ही पुलिस का पक्ष सामने आएगा वह भी प्रकाशित किया जाएगा