पांवटा साहिब के वार्ड नंबर दो प्रेम विहार व गंगूवाला में एक बार फिर तेंदुआ दिखने से लोग सहमे हुए हैं। वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की निष्क्रियता के कारण लोगों में दहशत का माहौल है कुछ दिन तेंदुआ रात के समय घर के बाहर गली में टहलता हुआ नजर आया था। तेंदुए का यह वीडियो सेवानिवृत्त एक्सईएन केएल चौधरी द्वारा उनके घर पर लगाए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। एक बार फिर गुरुवार की रात को तेंदुआ भूपपुर व गंगूवाला में फिर टहलता हुआ नजर आया। इस दौरान तेंदुए द्वारा गुज्जर बस्ती में पाले गए एक गाय को मार दिया और एक बछड़े को घायल कर दिया ,
बता दें कि घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। इस दौरान वन विभाग को एक पशु का शव मिला। वन विभाग के अनुसार पिछले 9 दिन से तेंदुआ पांवटा व उसके आसपास के इलाकों में सक्रिय है। वन विभाग द्वारा लोगों को सावधान रहने की अपील की। वन विभाग द्वारा लोगों को सावधान करने के लिए शहर में पोस्टर भी लगाए गए हैं।
वही अभी तक वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी इस विषय पर कोई कड़ी कार्रवाई कर पा रहे हैं जिसके कारण शहर और ग्रामीण इलाकों में लोगों में दहशत का माहौल है लोगों ने सरकार से अपील की है कि वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया जाए की तेंदुए को शीघ्र पकड़ा जाए वही वन विभाग के निकम्मे अधिकारी और कर्मचारी चैन की नींद सो रहे हैं वहीं आम जनता की नींद उड़ी हुई है