पंजाब के मशहूर एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा कुंडली मानेसर यानी केएमपीएल हाइवे के पास हुआ। दीप सिद्धू अपने साथियों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। दीप सिद्दू वही शख्स हैं जो 26 जनवरी 2021 में दिल्ली में हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान सुर्खियों में आए थे. उन्होंने लाल किले पर जाकर निशान साहिब (सिखों का परंपरागत केसरिया झंडा) और किसानों के हरे-पीले झंडों को फहराने का आरोप था.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसा कुंडली मानेसर हाइवे के पास हुआ हैं। दीप सिद्धू और उनके कुछ करीबी दोस्त कार से दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे, तभी मानेसर हाईवे के पार उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक्टर दीप की मौके पर ही मौत हो गई।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक दीप सिद्धू अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे। सोनीपत, मानेसर के पास उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में उनकी मौत हो गई, जबकि उनकी महिला मित्र गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं दीप का शव खरखौदा अस्पताल में पहुंचाया गया हैं। दीप स्कॉर्पियो कार में सवार थे। तेज रफ्तार के कारण उनकी गाड़ी एक ट्रॉली से टकरा गई, जिसके कारण ये हादसा हुआ।
आपको बता दें कि दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों के मशहूर अभिनेता रहे हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में दी है। वहीं किसान आंदोलन के समय भी उनका नाम खूब चर्चा में आया था। कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई थी।