Khabron wala
देहरा जिला पुलिस ने डाडासीबा क्षेत्र में हुई एक ब्लाइंड चोरी की गुत्थी को महज पांच दिनों में सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया है। एसपी देहरा ने एक प्रैस कॉन्फ्रैंस में जानकारी देते हुए बताया कि 8 नवम्बर को गांव चनौर निवासी राजीव कौशल ने थाना डाडासीबा में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार वह करीब दो महीने दिल्ली में रहने के बाद जब घर लौटे तो पाया कि उनके घर से रैफ्रिजरेटर, कुर्सियां, कूलर, गैस सिलेंडर, डम्बल सेट, एलईडी टीवी और वॉशिंग मशीन समेत कई कीमती सामान गायब थे।
चूंकि चोरी की घटना की सही तारीख और समय का पता नहीं था, इसके चलते यह मामला पुलिस के लिए एक ब्लाइंड केस था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ डाडासीबा राजकुमार के निर्देशन में एक तकनीकी और एक खुफिया टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने अथक प्रयास करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की। जांच के दौरान एक फुटेज में एक पुरुष और एक महिला संदिग्ध दिखाई दिए। जब संदिग्ध व्यक्ति का फोटो स्थानीय लोगों को दिखाया गया तो उसकी पहचान चनौर निवासी शमशेर सिंह के रूप में हुई।
सुराग मिलते ही वीरवार काे एसडीपीओ राजकुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शमशेर सिंह के घर पर दबिश दी। कड़ी पूछताछ में शमशेर सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने चोरी का सारा सामान वरवाड़ा निवासी संजय सिंह को बेच दिया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संजय सिंह के घर से चोरी की गई सभी वस्तुएं बरामद कर लीं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं एसपी देहरा ने इस मामले काे सुलझाने वाली टीम की पीठ थपथपाई है।












