जम्मू कश्मीर के बारामूला में शहीद हुए श्रीरेणुकाजी क्षेत्र के प्रशांत ठाकुर का पार्थिव शरीर सर्विस एयरक्राफ्ट से देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतरेगा ।देहरादून एयरपोर्ट पर शहीद को सैन्य सम्मान देने के बाद भारतीय सेना की गाड़ी से उसके गांव के लिए रवाना किया जाएगा। करीब 1:15 बजे सर्विस एयरक्राफ्ट श्रीनगर से देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेगा। करीब 1:30 बजे शाहिद को श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव देह को लेकर सेना की गाड़ी गांव के लिए निकलेगी।
करीब 3:30 बजे शहीद के घर उसकी पार्थिव देह पहुंच जाएगी गांव में पहुंचने के बाद 1 घंटे परिजनों को प्रशांत ठाकुर को देखने तथा अंतिम दर्शन करने का समय दिया जाएगा। करीब 4:30 बजे सेना के जवान पार्थिव देह को अंतिम संस्कार के लिए गिरी नदी के किनारे लेकर जाएंगे। जहां पर प्रदेश सरकार की ओर से शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी
सैनिक वेलफेयर डिपार्टमेंट के डिप्टी डायरेक्टर मेजर दीपक धवन ने बताया कि अभी श्रीनगर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। 3 जवानों को लेकर सर्विस एयरक्राफ्ट श्रीनगर से 10:00 बजे के बाद देहरादून जौली ग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होगा। जो कि करीब 1:15 बजे देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेगा। उसके बाद देहरादून में श्रद्धांजलि देने के बाद पार्थिव शरीर को प्रशांत ठाकुर के गांव के लिए रवाना किया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन की ओर प्रशासनिक अधिकारी भी 2:00 बजे तक प्रशांत के गांव में पहुंच जाएंगे।