(जसवीर सिंह हंस) देई जी साहिबा पर बसे लोग अब बेघर नहीं होंगे हाई कोर्ट के आदशो के बाद जिन 48 लोगो के केस हाई कोर्ट में चल रहे है उन्होंने तहसीलदार पांवटा साहिब व मंदिर अधिकारी देई जी साहिबा के समक्ष किराये व लीज पर देई जी साहिबा मंदिर कि जमीन लेने के लिए आवेंदन कर दिया है |
गोरतलब है कि हाई कोर्ट ने डी सी सिरमौर को इस विषय पर देने को कहा था व किराये व लीज पर पक्ष रखने को कहा था | इसके बाद डी सी सिरमौर ने विषय पर तहसीलदार पांवटा साहिब व मंदिर अधिकारी देई जी साहिबा को कारेवाही के लिए लिखा था | जिसके बाद कुछ लोगो ने किराये व लीज पर जमीन लेने के लिए आवेंदन कर दिया है | गोरतलब है कि कि समाज के कुछ नकारात्मक सोच के लोगो ने गरीबो के आशियाने उजाडने का षडयत्र रचा और गरीब आदमियों ने उनको दिल से बदुआ दी और आज भी उनके दिल से उन नकारात्मक सोच के लोगो के लिए बदुआ हि निकलती है |