Khabron wala
दिल्ली में लाल किले के समीप सोमवार को हुए धमाके के बाद प्रदेश में भी सुरक्षा का पहरा बढ़ा दिया गया है। साथ ही एहतियातन तौर पर हिमाचल पुलिस अलर्ट पर है। सूचना के अनुसार पुलिस मुख्यालय की तरफ से भी सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील स्थलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही अन्य सुरक्षा एजैंसी भी अलर्ट पर है।
पुलिस मुख्यालय से अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वही प्रदेश की सीमाओं में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहनता से पड़ताल की जा रही है। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्कता बरतने और होटल सहित अन्य स्थानों में ठहरने वालों की जांच करने को कहा गया है।










