जिला नियन्त्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, जिला सिरमौर प्रताप सिंह चौहान ने जानकारी देेते हुए बताया कि ग्राम पंचायत हलांह के ग्राम नया पंजोड, विकास खण्ड शिलाई, ग्राम पंचायत कांटीमशवा के ग्राम मशवा विकास खण्ड पावंटा साहिब, ग्राम खेरी पंचयात त्रिलोकपुर विकास खण्ड नाहन, ग्राम त्रिलोकपुर पंचायत त्रिलोकपुर विकास खण्ड नाहन तथा पूर्व डिपो होल्डर, बडवास विकास खण्ड पावंटा साहिब के डिपो पद से त्याग पत्र दे दिया है।
उन्होंने बताया कि नये डिपो हेतु होल्डरो की नियुक्ति के लिए के लिए इच्छुक एकल महिला, विधवा, महिला स्वंयम सहायता समूह, भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक विकलांग, शिक्षित बेरोजगार अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर अपने बायोडाटा एवं वितिय प्रबन्धन दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों सहित, जिसमें दसवीं पास तथा उच्च शैक्षणिक योग्यता का सत्यापित प्रमाण पत्र व सम्बन्धित वार्ड का प्रमाण पत्र जो सजिव ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया गया हो, बी0पी0एल0/ओ0बी0सी0/एस0सी0/ एस0टी0/ प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया प्रतियां जिसमें कम से कम 1,00000/- रूपये बकाया धन होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि बैंक अकाउट की पास बुक की सत्यापित छायाप्रति जिसमंे कम से कम एक लाख रूपये बकाया धन होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि इस सूचना के जारी होने के 21 दिनों के भीतर इस कार्यालय में जमा करवा सकते है तथा निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नही किया जायेगा।