जिला सिरमौर के रूटों पर मौत का सफर जारी है। थोड़े मुनाफे के चक्कर में निजी बस चालक और परिचालक सवारियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। अब भी निजी बसों में ओवरलोडिंग का सिलसिला जारी है। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने ओवर लोड बस चलाने वाले चालकों व परिचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। यहां तक कि प्रशासन ने ऐसे बस ऑपरेटरों का रूट लाइसेंस रद्द करने की भी हामी भरी है। इसके बाद भी निजी बस संचालकों पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है।
देर शाम नाहन की और जा रही बस को मिडियाकर्मियों नागेंदर तरुण व जसवीर सिंह हंस की शिकायत के बाद माजरा में रोका गया तो पुलिस जाँच के दोरान पाया गया की एक निजी बस के अन्दर भी सवारिया ठूस ठूस कर भरी हुई थी | वही पुलिस ने मोके पर बस का चालान किया | वही एस एच ओ माजरा सेवा सिंह ने बस के दस्तावेज जप्त कर बस का चालान कर दिया |
हुआ यु की मिडियाकर्मी नागेंदर तरुण व जसवीर सिंह हंस पुरुवाला में किसी काम से खड़े थे उन्हें पावटा साहिब से शर्मा बस माजरा की और जाती दिखी जिसमे सवारिया खड़ी हुई थी तथा बस भी ओवरलोड थी जिसपर खबरोंवाला वेबसाइट के संपादक जसवीर सिंह हंस ने तुरंत माजरा पुलिस स्टेशन के एस एच ओ सेवा सिंह को सूचित किया माजरा पुलिस ने तुरंत कारवाही करते हुए बस को माजरा बाई पास पर रोका तथा ओवर लोड बस का चालान किया |
जिला सिरमौर के दूर दराज क्षेत्रों में निजी बस संचालक ओवरलोडिंग से बाज नहीं आ रहे हैं। सिरमौर व प्रदेश में में एक के बाद एक सामने आ रहे सड़क हादसों से निजी बस चालकों पर कोई असर नहीं पड़ा है। जिसकी पूर्ति जीवन भर नहीं हो सकती। बावजूद इसके भी निजी बस संचालक हादसों की परवाह नहीं कर रहे है।