संजय कुण्डू, पुलिस महानिदेशक, हिमाचल प्रदेश पुलिस, जिला सिरमौर के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
पुलिस महानिदेशक के जिला सिरमौर में आगमन पर हिमांशु मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिणी खण्ड़), खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर तथा भीष्म ठाकुर, SDPO राजगढ़ ने पुलिस थाना पच्छाद में उनका स्वागत किया। पुलिस महानिदेशक महोदय ने अपने दौरे की शुरूआत में पुलिस थाना पच्छाद का निरीक्षण किया और उचित दिशा-निर्देश जारी किए।
उसके उपरान्त राजेश्वरी शर्मा वर्तमान प्रधान ग्राम पंचायत बाग पाशोग द्वारा पुलिस थाना पच्छाद में, संजय कुण्डू, पुलिस महानिदेशक, हिमांशु मिश्रा (IGP/SR), खुशहाल शर्मा (SP/SIRMAUR) एवं जिला सिरमौर पुलिस टीम को लूट के एक अज्ञात मामले को सफलता पूर्वक सुलझाने के लिए जिला सिरमौर पुलिस की सराहना करते हुए सम्मानित किया। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में गांव कमाह (गागल शिकोर) में रात के समय तीन अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने श्रीमती रूकमणी देवी के घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अन्जाम दिया था और वहां से सोने एवं चांदी के आभूषण और नकदी लूटकर फरार हो गए थे। जिस पर पुलिस थाना पच्छाद में दर्ज अभियोग संख्या 18/19 निम्न धारा 457, 392, 342, 411, 414, 201, 34 IPC को जिला सिरमौर पुलिस द्वारा निपुणता एवं कुशलता के साथ सुलझाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर के उनसे चोरी/लूट का सारा सामान वरामद करने में सफलता प्राप्त की थी।
तदोपरान्त पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षक, कार्यालय, जिला सिरमौर, नाहन में नव निर्मित सम्मेलन कक्ष (CONFERENCE HALL) का उदघाटन किया। पुलिस महानिदेशक ने अभियोग संख्या 40/21 निम्न धारा 15, 29 ND&PS ACT पुलिस थाना माजरा, में गिरफ्तार आरोपी रविन्द्र कुमार एवं रवि कुमार निवासी हरियाणा जिनके कब्जा से दिनांक 10/11-04-21 की रात को ट्रक (HR58A-8028) से कुल 844.200 KG चूरा पोस्त वरामद किया गया था। उक्त दोनों आरोपियों के पुलिस रिमाण्ड़ के दौरान कोरोना संक्रमित होने पर उन्हे डेडिकेटिड कोविड़ केयर सैन्टर सराहां में उपचार हेतू दाखिल करवाया गया था, जहां से दोनों आरोपी दिनांक 17.04.2021 की शाम को फरार हो गए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर अपनी टीम सहित मौका पर पंहुचे और पुलिस टीम उक्त दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी तो मास्टर ललित कुमार एवं श्री रिषभ और श्री रमन सराहां निवासी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। जिला सिरमौर पुलिस ने मास्टर ललित कुमार, श्री रिषभ और श्री रमन निवासी सराहां का पुलिस की सहायता के लिए पुलिस महानिदेशक द्वारा सम्मानित किया।
इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक ने जिला सिरमौर पुलिस के नव निर्मित सम्मेलन कक्ष के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण योगदान करने के लिए डॉ0 आर0के0 पारूथी (उपायुक्त जिला सिरमौर), जी0सी0 चौहान (महाप्रबन्धक उधोग सिरमौर), सुरेश भारद्वाज (जिला खनन अधिकारी, सिरमौर), संजय सिंगला (चैयरमैन, लघु भारती उधोग काला आम्ब), सुरेन्द्र जैन (Chamber of Commerce काला आम्ब), मनोज गर्ग (चैयरमैन फार्मा उधोग) सहित अन्य सहयोगकर्ताओं को सम्मानित किया।
पुलिस महानिदेशक ने नाहन में आयोजित प्रैस वार्ता को सम्बोधित किया तथा प्रैस वार्ता के दौरान पुलिस महानिदेशक ने हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा निर्धारित पांच प्रमुख प्राथमिकताओं के बारे में बतलाया कि महिला एवं किशोरों से सम्बधित अपराधों में रोकथाम, नशा से सम्बधित अपराधों, संगठित अपराध, सड़क दुर्घटना में कमी लाना तथा पुलिस जवानों के कल्याण पर कार्य करना। उन्होने बतलाया कि महिला एवं किशोरों से सम्बधित अपराधों में पिछले एक साल में काफी कमी दर्ज की गई हैं और इस वर्ग की सुरक्षा को अपनी मुख्य प्राथमिकता बतलाया। हिमाचल प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामलों में भी हुई मौतों में 23% एवं घायल होने के मामलों में 36% कमी लाने में सफल रहे हैं। संगठित अपराधों की रोकथाम हेतू उन्होने सभी विभागों से परस्पर एकजुट होकर कार्य करने की अपील की हैं। नशा से सम्बधित अपराधों पर हिमाचल प्रदेश पुलिस ठोस कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में नशीली पदार्थों को जब्त करने में सफल रही है और ऐसे मामलों में वित्तीय अन्वेषण करते हुए अपराधियों की 11.37 करोड़ की सम्पत्ति Attach भी की गई हैं। उन्होने यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए Intelligent Traffic Management System को जिला सिरमौर में लागू करने के लिए कहा ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और Traffic Jam की समास्या से भी निजात मिल सके।
उसके उपरान्त पुलिस महानिदेशक ने जिला सिरमौर के विभिन्न विभागों के विभागध्यक्षों के साथ एक सम्वन्य बैठक की। बैठक में उपायुक्त, जिला सिरमौर, जिला एवं सत्र न्यायधीश जिला सिरमौर, अरण्यपाल, जिला सिरमौर, महा प्रबन्धक (उधोग), जिला खनन अधिकारी, जिला न्यायवादी, इत्यादि शामिल रहे। बैठक के दौरान आबकारी, खनन एवं वन सम्पदा से सम्बधित संगठित अपराधों से निपटने के लिए जिला पुलिस के साथ मिलकर कार्य करने और बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर दिया तथा साथ ही साथ सी0सी0टी0वी0 कैमरों की संख्या बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए ताकि संगठित अपराधो के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जा सके।
उसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय नाहन में पुलिस महानिदेशक महोदय की अध्यक्षता में जिला सिरमौर के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में हिमांशु मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक, दक्षिणी खण्ड़, खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर, बबीता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर, परम देव ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक (मु0), भीष्म ठाकुर, SDPO राजगढ़ तथा वीर बहादुर SDPO पांवटा साहिब उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक महोदय ने जिला में घटित अपराधों, कानून व्यवस्था आदि विभिन्न मुद्दो पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और इस सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए। उन्होने जिला सिरमौर में कोविड़ महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला सिरमौर पुलिस द्वारा सजगता के साथ सेवाऐं प्रदान करने के लिए सरहना की तथा साथ ही साथ उन्होने हिमाचल में नशा की तस्करी, अवैध खनन एवं महिलाओं एवं बाल अपराधों पर पूर्णतय: अंकुश लगाना हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्राथमिकता बताया और जिला सिरमौर पुलिस के अधिकारियों को उक्त बिन्दुओं पर बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए । उक्त बैठक के दौरान खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर ने पुलिस महानिदेशक, संजय कुण्डू को जिला में घटित विभिन्न अपराधों के सन्दर्भ में PPT (Power Point presentation) के माध्यम से प्रस्तुति दी।
पुलिस महानिदेशक ने बर्ष 2021 के दौरान जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करो के विरूद्ध की गई की कार्यवाही के लिए श्री खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर की सराहना की और बतलाया कि बर्ष 2021 में जिला सिरमौर पुलिस ने नशा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कई बडे मामलों का खुलासा किया हैं तथा बहुत बड़ी मात्रा में नशीली बस्तुओं को वरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। जिसमें निम्न अभियोग शामिल हैं –
i) दिनांक 11-02-2021 को पुलिस थाना पांवटा साहिब की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सतीवाला में एक ट्रक (HP 11-4991) से 200 कि0 ग्रा0 व 278 ग्राम वरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की। जिस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में अभियोग संख्या 21/21 निम्न धारा 15 ND&PS ACT अज्ञात चालक/मालिक के विरूद्ध दर्ज किया गया तथा मामले के अन्वेषण के दौरान 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं और 251 कि0ग्रा0 चूरा पोस्त (भुक्की) भी वरामद किया गया। मामले में अभी तक कुल 452.308 कि0ग्रा0 चूरा पोस्त (भुक्की) वरामद किया गया हैं।
ii) इसी प्रकार एक अन्य मामले में दिनांक 10-04-2021 को पुलिस थाना माजरा की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक HR58A-8028 के चालक रविन्द्र कुमार पुत्र श्री सुरेन्दर कुमार निवासी गावं वार्ड न0 17 गुलाब नगर कैम्प जगाधरी यमुनानगर हरियाणा एवं परिचालक रवि कुमार पुत्र लछ्मण दास निवासी वीना नगर मकान न0 180 यमुनानगर हरियाणा के कब्जा से ट्रक में लोड़ कुल 844.200 KG चूरा पोस्त (भुक्की) वरामद करने में सफलता प्राप्त की।
iii) दिनांक 30/31-05-2021 की रात को पुलिस थाना पुरूवाला की टीम ने शिवपुर के पास गश्त एवं नाकाबन्दी के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर ट्रक HP17E-8213 के चालक युसफ अली तथा अन्य दोनों व्यक्तियों कादर अली एवं तोहिद अली के कब्जा से कुल 303.056 किलो ग्राम गांजा वरामद किया। जिस पर पुलिस थाना पुरूवाला में अभियोग संख्या 62/21 निम्न धारा 20/29 ND&PS ACT दर्ज किया गया और उक्त अभियोग के अन्वेषण के दौरान दो अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया हैं तथा उनके कब्जा से भी गांजा वरामद किया गया हैं। उक्त मामले में अब तक कुल 425.635 गांजा वरामद किया जा चुका हैं।
iv) पंजाब पुलिस द्वारा यूनिक फॉर्मूलेशन दवा कम्पनी, पांवटा साहिब द्वारा निर्मित कुल 50,000 TRAMADOL कैप्सूल वरामद किए जाने का मामला संज्ञान में आने पर जिला सिरमौर पुलिस द्वारा उक्त कम्पनी में बनाई जा रही दवाईयों के रैपरो पर PB Pharmaceuticals, Raj Tower, 3rd Floor, Hauzkhas, New Dehli-110016 कम्पनी का पता पाया गया और जांच करने पर दिल्ली पुलिस से प्राप्त सूचना के आधार पर उक्त कम्पनी दिल्ली में दिए गए पत्ता पर होना नहीं पाई गई। जिस आधार पर यह तथ्य सामने आया कि यूनिक फार्मूलेशन कम्पनी के मालिक/प्रबन्धक द्वारा वैध लाईसैन्स की आड़ में जाली कम्पनी PB PHARMACEUTICAL MARKETING COMPANY के साथ मिलकर TRAMADOL & ALPRAZOLAM दवाईयों का निर्माण कर के अन्य राज्यों में अवैध रूप से निर्यात कर रही थी। जिस पर यूनिक फार्मूलेशन दवा कम्पनी की तलाशी पर कम्पनी से PB PHARMACEUTICAL MARKETING COMPANY के Primary व Secondary Packaging के क्रमश: 02/3500 पैकिंग सामग्री, मार्का गजानन्द फार्मा के Primary व Secondary Packaging के क्रमश: 03/225 पैकिंग सामग्री, 1050 टैबलेटस (TRAMADOL HYDROCHLORIDE), एवं 745.36 कि0ग्रा RAW MATERIAL TRAMADOL भी वरामद किए हैं। उक्त दवा कम्पनी द्वारा कम्पनी में निर्मित दवाईयों के निर्यात के लिए जाली दस्तावेज तैयार करके प्रतिबन्धित दवाओं के तस्करी का मामला पाए जाने पर उक्त फार्मा कम्पनी UNIQUE FORMULATIONS के मालिक/मालिको के विरूद्ध ND&PS Act एवं धारा 420, 467, 468, 471, 120B IPC के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के अन्वेषण किया जा रहा हैं। मामले की संवेदनशीलता को मध्यनजर रखते हुए मामले में अन्वेषण हेतू श्री बीर बहादुर, उपमण्ड़ल पुलिस अधिकारी, पांवटा साहिब की अध्यक्षता में विशेष अन्वेषण दल का गठन किया गया हैं और मामले की प्रवर्तन विभाग (ED) के माध्यम से वित्तीय जांच भी करवाई जा रही हैं।
v) इसी प्रकार के एक अन्य मामले में पुलिस थाना काला आम्ब के अन्तर्गत स्थित M/S ORISON PHARMA INTERNATIONAL दवा कम्पनी जिसमें TABLET CELCIDAL-100 SR और TABLET CALVIDOL-100 SR निर्मित की जा रही थी, जिसमें प्रतिबन्धित TRAMADOL पदार्थ होता है। M/S ORISON PHARMA INTERNATIONAL द्वारा उक्त दवाओं का निर्माण क्रमश: MARKETED BY PP PHARMA A-1 PARK PLAZA BANDRA (E) MUMBAI एवं MARKETED BY NEW CARE HEALTHCARE, SHOP NO. 103 NEAR NAMSTE CIRCLE SAHIBABAGH AHMEDABAD 380001, GUJRAT के लिए किया जा रहा था। छानबीन के दौरान यह तथ्य सामने आए कि उक्त दोनों कम्पनियां दिए गए उक्त पत्ता पर मौजूद नहीं हैं। M/S ORISON PHARMA INTERNATIONAL द्वारा प्रतिबंधित नशीली दवाओं का निर्माण ऐसी कम्पनियों के लिए करना जो अस्तित्व में ही नहीं हैं और इस कम्पनी द्वारा निर्मित CELCIDAL TABLETS को पंजाब में पंजाब पुलिस द्वारा भी जब्त करना यह साबित करता है कि M/S ORISON PHARMA INTERNATIONAL का मालिक अवैध तौर पर जाली मार्केटिंग फर्मों के साथ षड़यन्त्र रच कर उनके नाम पर ऐसी प्रतिबन्धित दवाओं का निर्माण कर के अन्य राज्यों में बेच रहा था। जिस पर पुलिस थाना काला आम्ब में धारा 22, 29 ND&PS Act व धारा 420, 467, 468, 471, 120B IPC के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है । मामले में अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना काला आम्ब की पुलिस टीम ने उपरोक्त कम्पनी से कुल 30,10,050 Tablets ( Celcidal-100 SR =10,14,900 tablets, Colviidol-100 SR = 19,95,150 tablets ) तथा 226.140 Kg MIXED TRAMADOL RAW MATERIAL वरामद किया गया हैं।
उसके उपरान्त पुलिस महानिदेशक महोदय ने महिला थाना नाहन, पुलिस लाईन नाहन और पुलिस थाना सदर नाहन का निरीक्षण किया और उन्होने महिलाओं एवं किशोरों से सम्बधित अपराधों में शत-प्रतिशत कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।
पुलिस महानिदेशक, अपने जिला सिरमौर भ्रमण के दौरान दिनांक 19-06-2021 को जिला सिरमौर पुलिस की फायरिंग रेन्ज, जुड्डा का जोहड़, पुलिस थाना पांवटा साहिब एवं पुरुवाला और अन्तर्राजीय सीमाओं पर स्थित पुलिस पोस्टों का दौरा भी करेगें। वह इस दौरान पुलिस थाना पांवटा में नव निर्मित आरक्षी आदर्श आवास का उदघाटन करेगें तथा पांवटा साहिब में प्रैस वार्ता को भी सम्बोधित करेगें। पुलिस महानिदेशक महोदय पांवटा साहिब के भ्रमण के दौरान कानून व्यवस्था की समीक्षा और अपराधों पर अंकुश लगाने हेतू उपमण्ड़ल पांवटा साहिब के प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्थानीय उधोगपतियों के साथ बैठक भी करेगें।