डेढ़ वर्ष में धनराशि को दुगना करने का लालच देकर करोड़ों रूपए एंठने व धोखाधड़ी का मामला

सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक लकी ड्रा प्लान के तहत डेढ़ वर्ष में धनराशि को दुगना करने का लालच देकर करोड़ों रूपए एंठने व धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस थाना कालाअंब में दी शिकायत में शबनम बेगम पत्नी अरशद अली निवासी लाल पीपल डाकखाना मोगीनंद ने बताया कि गत वर्ष इसने व उसके साथियों ने गॉड बैलेंस एसेट्स डेवलपर लिमिटेड नामक कंपनी का मालिक हेमराज उर्फ जॉनी व इसका मैनेजर गौतम मिला।

उन्होंने बताया कि इंस्टॉलमेंट एंड वन टाइम पेमेंट प्लान और लकी ड्रा कूपन के तहत वह इनके द्वारा इस कंपनी में लगाए गए पैसे को डेढ़ वर्ष में दोगुना कर देंगे। जिस पर इसने वह इसके कुछ साथियों ने कंपनी में भारी पैसे लगाए। जिसकी राशि करीब 3 करोड रुपए के आसपास है। कंपनी के मालिक ने अक्टूबर 2016 में हमें आश्वासन दिया था कि वह लकी ड्रॉ प्लान में उनकी राशि को डेढ़ वर्ष में दोगुना कर देगा।

You may also likePosts

जिसके लिए कंपनी के मालिक व प्रबंधक ने हमें मैच्योरिटी चेक और मैच्योरिटी बॉड़ भी दिए थे। हाल ही में जब हमने यह चेक अपने अकाउंट में लगाए, तो यह चेक बाउंस हो गए। जब हमने इसकी जानकारी कंपनी के मालिक हेमराज उर्फ जोनी को दी। तो उसने कहा कि वह इन चेक को वापस कर दें व उनके खाते में एनईएफटी करवा देगा। मगर उसने ना तो एनईएफटी करवाई ना ही उनकी राशि लोटाई। शिकायत पत्र में मांग कि उक्त कंपनी के मालिक के खिलाफ पुलिस तत्काल कार्रवाई करें, क्योंकि यह अपनी सारी प्रॉपर्टी बेचकर विदेश भी भाग सकता है।

क्योंकि इसने कंपनी में सैकडों लोगों के करोड़ों रुपए का गबन कर लोगों को ठगा है। पुलिस को दिए बयान में शबनम बेगम ने बताया कि इस कंपनी के मुख्य सदस्य शिवकुमार, प्रेमचंद व बलजीत कंपनी का प्लान लेकर इनके पास आए थे और यह भी इस कंपनी के कोर कमेटी के सदस्य हैं। इनके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाए। पुलिस थाना कालाअंब के एसएचओ संजय कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!