नाहन मेडिकल कॉलेज के हाल क्यों मेडिकल कॉलेज के होस्टलों में 7.50 लाख रुपये देकर पानी खरीदा जा रहा है जबकि नाहन शहर में इतनी भी पानी की किलत नही हैं | क्यों 32 हजार रुपये मासिक के फ्लैट किराए पर लिए जा रहे हैं । क्यों मेडिकल छात्रों की फीस कॉलेज के खातों में जा रही है जो सरकारी खजानों में जानी चाहिए थी । क्यों साल का ऑडिट गड़बदया जाता हैं । क्यों छात्रों के भविष्य के साथ खेला जा रहा है । क्यों छात्रों को कक्षा की जगह धरने पर बैठना पड़ता हैं ।
इन चीजों पर ज़िला कांग्रेस कमेटी सिरमोर के अध्यक्ष अजय सोलंकी ने नाहन शहर से विधायक व विधान सभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल व प्रदेश की सरकार से जवाब मांगे हैं और इस मामले की निष्पक्षता से जांच करने की मांग की हैं अगर इस मामले में प्रदेश सरकार व विधायक राजीव बिंदल कुछ नही कर पाए तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन छेड़ेगी । अजय सोलंकी ने कहा कि बाकी डॉ राजीव बिंदल को जनसभाएं लगा कर व झूठी घोषणाएं करके पिछली सरकार के किये हुए कार्यों का क्रेडिट भाजपा सरकार को देने से वक़्त मिल गया हो तो जरा असलियत में काम भी कर लीजिए व जैसा आपने नाहन शहर को नगीना बनाने के वादे किये थे उससे भी पूरा कर दीजिए ।