पांवटा साहिब : धौलाकुआं में सवा करोड़ से स्थापित होगा विधुत सब-स्टेशन ,जल्द पूरी होगी पेयजल योजना

धौलाकुआं में सवा करोड़ की लागत से शीघ्र ही  एक विद्युत सब-स्टेशन स्थापित किया जाएगा ताकि इस क्षेत्र की कम वोल्टेज का स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके । इसके अतिरिक्त धौलाकुआं पंचायत के लिए एक करोड़ 28 लाख की लागत से निर्मित की जा रही पेयजल योजना आगामी छः मास के भीतर पूर्ण करके इसे जनता को समर्पित किया जाएगा

इस आश्य की जानकारी  विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल ने सोमवार को नाहन निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत धौलाकुआं के भवन की आधारशिला रखने के उपरांत एक जनसभा को संबोधित करते हुए दी । उन्होने कहा कि इस पंचायत घर के निर्माण पर  तीस लाख की राशि व्यय की जाएगी ।डॉ0 बिंदल ने कहा कि नाहन निर्वाचन क्षेत्र की नौ पंचायतें, जो विकास खण्ड पांवटा के अन्तर्गत आती  है , में सड़कों, पुलों और पेयजल योजनाओं पर आगामी एक वर्ष के भीतर लगभग एक सौ करोड़ की राशि व्यय करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि इन पंचायतों में लोगों को मूलभूत सुविधाऐं घरद्वार पर मिल सके । इसके अतिरिक्त खैरीवाला-अंबालातपड़-कोलर सड़क की डीपीआर तैयार की जा रही है जिसे शीघ्र ही प्रदेश सरकार को स्वीकृति को भेजा जाएगा ।

उन्होने कहा कि धौलाकुंआं में भारतीय प्रबंधन संस्थान स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पांच सौ करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है और शीघ्र ही इसका शिलान्यास कर दिया जाएगा । उन्होने कहा कि  राष्ट्रीय स्तर के  इस संस्थान खुलने से विशेषकर धौलाकुआं शिक्षा के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनेगी । उन्होने कहा कि प्रदूणी  में शहीद कुलविंद्र सिंह पेयजल योजना के लिए 50 लाख की राशि स्वीकृत की गई है और शीघ्र ही इस पेयजल योजना का शिलान्यास कर दिया जाएगा ।उन्होने पशु औषधालय भवन धौला कुआं के लिए तीन लाख  और बेलवाली में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए दो लाख देने की घोषणा की ।डॉ0 बिंदल ने इस अवसर हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत धौलाकुआं पंचायत की 30 पात्र महिलाओं को निःशुल्क रसोई गैस कुनेक्शन वितरित किए गए।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 राजीव बिंदल को इस मौके पर स्थानीय पंचायत के लोगों द्वारा फूलों के बड़ा हार तथा विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा शॉल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया ।भाजपा मण्डल के महासचिव विजेश गोयल और  उपाध्यक्ष रतन लाल ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे ।स्थानीय पंचायत के प्रधान मलकीयत सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और पंचायत भवन धौलाकुआं के निर्माण के लिए तीस लाख की राशि स्वीकृत करने के लिए डॉ0 बिंदल का आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर अधीशासी अभियंता आईपीएच अश्वनी धीमान, खण्ड विकास अधिकारी पांवटा ,जिला पंचायत अधिकारी श्री मोहर सिंह नेगी, सहित  विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!