आधी रात को डीजल टैंकर से टकराई बस, 45 भारतीयों की हुई मौ*त; सो रहे थे सभी यात्री

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश में हो रहे दर्दनाक सड़क हादसों के बीच एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। हालांकि यह खबर हिमाचल से नहीं है, लेकिन इस हादसे में 45 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल सऊदी अरब में सोमवार देर रात मक्का से मदीना जा रहे भारतीयों की एक बस डीजल टैंकर से जा टकराई। इस हादसे में 45 भारतीयों की मौत हो गई। डीजल टैंकर से टकराने के बाद बस में आग लग गई थी। जिससे सभी 45 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। यह सभी लोग भारत से सऊदी अरब उमरा करने गए थे।

रात डेढ़ बजे हुआ हादसा, सभी लोग जिंदा जले

बताया जा रहा है कि मृतकों में महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक है। यह हादसा बीती रात को भारतीय समयनुसार डेढ़ बजे के करीब हुआ। हादसे के समय बस में सवार सभी लोग सो रहे थे, जिससे हादसे के बाद किसी को भी संभलने का मौका ही नहीं मिला और सभी लोग जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि अकेला चालक जिंदा बचा है। अब तक सभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। ऐसे में यह कहना मुश्किल होगा कि मृतकों में कोई हिमाचल से भी था या नहीं।

घटना भारतीय समयानुसार रात करीब 1:30 बजे मदीना से लगभग 25 किलोमीटर दूर मुहरास क्षेत्र में हुई। बस में बैठे कई यात्री उस समय गहरी नींद में थे, जिससे उन्हें बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिल पाया। टैंकर से टक्कर के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि बस पूरी तरह झुलस गई। मृतकों में बड़ी संख्या तेलंगाना के यात्रियों की है। हैदराबाद की कई ट्रैवल एजेंसियों के माध्यम से ये सभी उमरा करने के लिए गए थे।

इस हादसे में मारे गए लोगों में अब तक 12 की ही पहचान हो पाई है। जिनमें अब्दुल मोहम्मद, मोहम्मद मौलाना, सोहेल मोहम्मद, मस्तान मोहम्मद, परवीन बेगम, जकिया बेगम, शौकत बेगम, फरहीन बेगम, जहीन बेगम, मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद अली और गौसिया बेगम हैं।

भारत सरकार और दूतावास सक्रिय

तेलंगाना सरकार ने बताया कि वह रियाद स्थित भारतीय दूतावास के निरंतर संपर्क में है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली में मौजूद अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे पीड़ितों की पहचान, दस्तावेज़ीकरण और अन्य औपचारिकताओं में दूतावास को पूरा सहयोग दें।

सऊदी अरब स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भी 24×7 हेल्पलाइन शुरू की है-

8002440003

तेलंगाना सरकार ने भी परिजनों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया हैरू

79979.59754

99129.19545

पीएम मोदी ने जताया दुख

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। वहीं हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने संबंधित ट्रैवल एजेंसियों और दूतावास से संपर्क कर विवरण साझा कर दिया है। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया है कि मृतकों के शवों को जल्द से जल्द भारत लाने की प्रक्रिया तेज की जाए और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!