राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तथा राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मंगलवार सांय मॉलरोड पर भ्रमण किया। उन्होंने ऐतिहासिक रिज मैदान पर सैर की, जहां राष्ट्रपति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने आशियाना रेस्तरां में जलपान किया, जिसका राष्ट्रपति ने डिजिटल भुगतान किया। राष्ट्रपति ने डिजिटल भुगतान कर मिनेरवा बुक हाउस से पुस्तक भी खरीदी।
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर लोगों, विशेषकर बच्चों से बातचीत की। राज्यपाल ने राष्ट्रपति को शिमला शहर के कुछ ऐतिहासिक भवनों, जगहों, ऐतिहासिक रिज तथा मालरोड़ के अलावा राज्य की समृद्ध संस्कृति एवं परम्पराओं के इतिहास की जानकारी दी।
देश की प्रथम महिला एवं राष्ट्रपति की धर्मपत्नी श्रीमती सविता कोविंद तथा अन्य पारिवारिक सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे। इसके पश्चात राज्यपाल आचार्य देवव्रत रिज मैदान से राजभवन तक पैदल पहुंचे। देश की प्रथम महिला एवं भारत के राष्ट्रपति की धर्मपत्नी सविता कोविंद ने शिमला के ढली में अध्ययनरत विशेष रूप से सक्षम बच्चों का मनोबल बढ़ाने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान का दौरा किया।
अपने दौरे के दौरान उन्होंने बच्चों के साथ बातचीत की तथा स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा पाठ्यक्रम के साथ-साथ अपनाई जा रही अन्य विभिन्न गतिविधियों में गहरी रूचि दर्शाई। हि.प्र. बाल कल्याण परिषद के महासचिव तथा राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने संस्थान में उनका स्वागत किया।