VIDEO पावटा साहिब :डिपू संचालक कर रहे धोखाधडी व कालाबजारी , फ़ूड इंस्पेक्टर पर डिपू होल्डरों से मिलीभगत के आरोप

( जसवीर सिंह हंस ) प्रदेश सरकार व खाद्य आपुर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग उचित मूल्य की दुकानों में हो रही धोखे धड़ी व कालाबजारी को रोकने के लिए जितने भी कदम उठा रहा हो मगर यह कदम डिपू होल्डर एवं उचित मूल्य की दुकानों के आगे बौने साबित हो रहे हैं गौर रहे कि इन डिपो होल्डरो पर नकेल कसने के लिए आए दिन विभाग व सरकार नए नए नियम लागू कर रहा है मगर यह डिपो होल्डर अपनी कारगुजारी से बाज नहीं आ रहे हैं अब डिपो-होल्डरों ने मूल्यों से अधिक पैसे उपभोक्ताओं से वसुलने शुरु कर दिए है व राशन भी कम दिया जा रहा है ।

गरीब एवं अनपढ उपभोक्ता इस से अन्जान रहता है । अौर कोई उपभोक्ता डिपो-होल्डरों के इस अन्जाम को जनता के सामने लाने की कोशिश करता है उसे दबाने की कोशिश की जाती है या गल्ति बता कर अपना पल्ला जाड़ लिया जाता है ऎसा ही मामला विस पावटा साहिब  के डिपो-होल्डरों का सामने आया है जंहा डिपो होल्डर ने सरकार द्धारा निधार्ति मुल्य से ज्यादा दाम लगया जा रहा है व राशन भी कम दिया जा रहा है ।

You may also likePosts

इस मामले पर तव पर्दा उठा जब तजेंदर सिंह पुत्र मुलख राज निवासी  कार्ड न HP-20143-10590   निवासी वार्ड नम्बर 1 भुपुर   जैसे ही बद्रीपुर के जामनीवाला स्थित नरेश राशन डिपो से समान लेकर घर पंहुचां तो  काटा गया कैश मैम्मो को चैक किया तो रेट से जयादा पैसे वसूले गये पाए  वही राशन भी कम दिया गया था । जब उसने यह वात डिपो सैल्शमैन को बताई तो वह मानने को तेयार नहीं हुआ  ।

और  उसके पैसे वापिस नहीं किये  मगर जो जिन लोगों को पहले से ही चूना लग रहा है या लोग इस से अनजान है उनकी भरवाई कोन करेगा ।इस मामले पर डिपो सेल्मैन ने तो हद पार कर दी है |तजेंदर सिंह का आरोप है कि फ़ूड इंस्पेक्टर श्याम भाटिया की डिपू संचालको से मिलीभगत है जिसके कारण वो उनके खिलाफ कोई कड़ी कारेवाही नहीं करते | शायद यह मामला दब भी जाता पर सारा मामला सोशल मीडिया तक पहुच गया  व प्रदेश सरकार व डिपो-होल्डर की खिल्ली उड़ाता रहा, यह मामला सोशल मीडिया पर छाने लगा तो आला अधिकारी व नेता ने इस पर कारवाई करने शुरू कर दी। व अपने स्तर पर जांच मे जुट गये।

इस विषय पर जिला खाद्य एवम आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी पवित्रा पुंडीर का कहना है कि उनको कल हि लिखित शिकायत  मिली है वो खुद पावटा  साहिब आकर इस मामले की जाँच करेंगी और राशन डिपू संचालक के खिलाफ  कड़ी कारेवाही की जायेगी | उन्होंने कहा कि यदि फ़ूड इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत मिलती है तो इसपर कड़ी कारेवाही की जायेगी  और सबूत मिलने पर सरकार को इस विषय से अवगत करवाया जायेगा |

इस विषय पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर का कहना है शिकायत मिलने पर राशन डिपू संचालक के खिलाफ  कड़ी कारेवाही की जायेगी | वही फ़ूड इंस्पेक्टर श्याम भाटिया पर राशन डिपू संचालको  से  मिलीभगत करने व कारेवाही न करने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि  फ़ूड इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत मिलने पर कड़ी कारेवाही की जायेगी |

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने खबरोंवाला के संपादक से कहा कि भर्ष्टाचार किसी कीमत पर सहन नहीं होगा यदि सबूत मिलते है तो अधिकारी के खिलाफ क़ानूनी कारेवाही भी की जा सकती है | खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री किशन कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के राशनकार्ड धारकों को गुणात्मक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिये वचनबद्ध है।

कपूर ने राशनकार्ड धारकों से भी आग्रह किया कि यदि उन्हें उचित मूल्य की दुकानों पर सही प्रकार की खाद्य वस्तुएं उपलब्ध नहीं होती है, तो वे विभाग के टॉल फ्री नम्बर 1967 पर शिकायत कर सकते हैं। मंत्री ने विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए है कि  वे नियमित रूप से उचित मूल्य की दुकानों व निगम के गोदामों का निरीक्षण सुनिश्चित बनाएं, ताकि उपभोक्ताओं को गुणात्मक खाद्य वस्तुऐं उपलब्ध हो सकें।

हिप्र खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि उनको शिकायत मिली है जल्द ही डिपू होल्डर के खिलाफ कड़ी कारेवाही की जायेगी  | वही फ़ूड इंस्पेक्टर श्याम भाटिया पर राशन डिपू संचालको  से  मिलीभगत करने व कारेवाही न करने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि  फ़ूड इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत मिलने पर कड़ी कारेवाही की जायेगी

बलदेव तोमर ने  कहा कि प्रदेश की सभी उचित मूल्यों की दुकानों पर गुंणात्मक खाद्यान्न उपलब्ध करवाने को प्राथमिकता दी जाएगी और  डिपूओं के माध्यम से लोगों को सस्ती दरों पर दिए जाने खाद्यान्नों की गुणवता की समय समय पर जांच भी की जाएगी । उन्होने कहा कि विभाग को निर्देश दिए गए है कि खाद्यान्न की गुणवता सुनिश्चित करने के लिए उचित मूल्यों की दुकानों का औचक निरीक्षक किए जाऐं ताकि उपभोक्ताओं को समय पर गुणवतापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध हो सके ।

वही इस सारे विषय पर फ़ूड इंस्पेक्टर श्याम भाटिया का कहना है कि उन्होंने डिपू पर जाकर जाँच की है शिकायत करने वाले व्यक्ति ने  हस्ताक्षर किये हुए है | इस मामले  की जाँच की जा रही है | उनके उपर लगाये आरोप बेबुनियाद है |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!