( जसवीर सिंह हंस ) मीडिया समूह दिव्य हिमाचल द्वारा आयोजित डांस हिमाचल डांस सीजन 6 का ऑडिशन मंगलवार को जिला सिरमौर के पौंटा साहिब गुरु की नगरी में आयोजित किया गया इस दौरान जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रतिभागियों ने ऑडिशन में अपनी प्रतिभा दिखाई ऑडिशन में बतौर मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक अरविंद गुप्ता थे |
इस अवसर पर उन्होंने दिव्य हिमाचल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा के दिव्य हिमाचल प्रदेश का ऐसा पहला मीडिया समूह है जो प्रदेश की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है ऑडिशन में बतौर कोरियोग्राफर मुख्य निर्णायक के रूप में नवीन पाल जॉनी व मोगीनन्द स्कूल के प्रवक्ता डॉ संजीव अत्री उपस्थित हुए उन्होंने जूनियर व सीनियर वर्ग की प्रतिभाओं को तथा निर्णायक के रूप में डांसर को प्रोत्साहित किया |
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर दिव्य हिमाचल मीडिया समूह के ब्यूरो चीफ सिरमौर सूरत पुण्डीर ने सभी प्रतिभागियों व मुख्य अतिथि का स्वागत किया उन्होंने डांस हिमाचल डांस व अन्य इवेंट के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी सूरत पुण्डीर ने कहा कि इस मंच द्वारा प्रदेश की प्रतिभाओं को ना केवल मंच प्रदान किया जा रहा है बल्कि उनकी प्रतिभाओं को तराशाता भी जा रहा है इस दौरान उन्होंने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।इस दौरान जिला के विभिन्न हिस्सों से जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रतिभागियों ने प्रदर्शन किया हिंदी पहाड़ी पंजाबी हरियाणवी गीतों पर जमकर नृत्य ऑडिशन के दौरान प्रतिभागियों के अभिभावक भी देर शाम तक विश्वकर्मा मंदिर के हॉल में उपस्थित रहे