दिवाली त्यौहार के उपलक्ष्य पर प्रदेश के लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से 600 ग्राम चीनी प्रति व्यक्ति उपलब्ध करवाई जाएगी । इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं को नवंबर माह से तीन की जगह चार किलोग्राम दालें भी सस्ती दरों पर उचित मूल्यों की दुकानों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाएगी । इस आश्य की जानकारी हिमाचल प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने गत दिवस नाहन में सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के अधिकारियों द्वारा उनके सम्मान में आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।
उन्होने कहा कि प्रदेश में अभी तक केवल तीन किलोग्राम दालें ही उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवाई जाती थी परन्तु प्रदेश सरकार ने फेसला लिया है कि आगामी नवंबर माह से दाल चना दो किलोग्राम उलब्ध करवाई जाएगी इसके अतिरिक्त दाल मल्का और उड़द दाल एक-एक किलोग्राम उपलब्ध करवाई जाएगी । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का उददेश्य लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत समय पर गुणवतायुक्त आवश्यक वस्तुऐं उपलब्ध करवाना है ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो ।
बलदेव तोमर ने कहा कि नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से अस्पतालों में पुनः दवाईयां उपलब्ध करवाने के लिए प्रभावी पग उठाए जाएगें ताकि लोगों को सस्ती दरों पर दवाईयां उपलब्ध हो सके । उन्होने कहा कि कर्मचारी सरकार की रीढ मानी जाती है जिनके माध्यम से सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों का संचालन ग्रासरूट स्तर तक किया जाता है । उन्होने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग तथा नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को विशेषकर दूरदराज क्षेत्रों में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें और इस संबध में लोगों की कोई शिकायत अथवा समस्या हो तो उसका निवारण तत्काल करके लोगों को खाद्यान्न आपूर्ति समय पर करवाई जाए ।
कर्मचारियों की पैंशन व अन्य मांग पर उपाध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम ने कहा कि उनकी मांग को प्रदेश सरकार के समक्ष प्रभावी ढंग से रखा जाएगा ताकि निगम के कर्मचारियों की समस्या का समाधान सुनिश्चित हो सके । क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम संजीव दत्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उपाध्यक्ष को निगम के स्टाफ की ओर से शॉल और हिमाचली टोपी पहनाकर सम्मानित किया ।जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक मिलाप चंद शांडिल ने मुख्य अतिथि का धन्यावाद किया ।