दिवाली के दिन उजड़ा महिला सुहाग, दो मासूमों ने खो दिया पिता; पत्नी से हुई थी कहासुनी

पत्नी से मामूली विवाद के बाद युवक ने उठाया यह कदम

Khabron wala 

हिमाचल प्रदेश में आए दिन मानसिक अवसाद, पारिवारिक विवाद व मानसिक स्वास्थ्य ठीक न होने के चलते सुसाइड के मामले आते रहते हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला सोलन से सामने आया है, जहां बीते कल यानी सोमवार को एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान से दी।

मौके पर मची अफरा-तफरी

जानकारी के अनुसार, शहर के पुराने बस अड्डे के पास सोमवार रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने मकान के छज्जे से फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जैसे ही आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद सोलन शहर चौकी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की

स्थानीय लोगों ने बताया कि, पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से अनबन चल रही थी। घटना वाले दिन यानी सोमवार की रात भी घर में मामूली बहस हुई थी। मृतक की पत्नी ने बताया कि, रात करीब नौ बजे जब उसने अपने पति से खाना खाने को कहा तो उसने मना कर दिया। इसी दौरान बात बढ़ गई और दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद पत्नी कपड़े सुखाने के लिए कमरे से बाहर चली गई। जब वह कुछ देर बाद लौटी, तो उसने देखा कि उसका पति छज्जे की रेलिंग से प्लास्टिक वायर के सहारे फंदे से लटका हुआ था।

घटना की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। जांच के दौरान कोई सुसाइड नोट या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने फंदे में इस्तेमाल की गई प्लास्टिक वायर को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है।

प्रारंभिक जांच में किसी तरह की मारपीट या बाहरी चोट के निशान मृतक के शरीर पर नहीं पाए गए, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि मामला आत्महत्या का है। परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं, जिनसे पता चला कि मृतक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था।

मृतक की पहचान श्याम सिंह पुत्र घ्यान सिंह उम्र 38 वर्ष, निवासी गांव खशयार, डाकघर कलीड, तहसील ठियोग, जिला शिमला के रूप में हुई है। श्याम सिंह बीते कुछ समय से सोलन में पुराने बस स्टैंड के पास किराये के कमरे में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि श्याम सिंह कुछ दिनों पहले ठियोग से सोलन आया था। 18 अक्तूबर को वह अपनी पत्नी से मिलने पहुंचा था। इसके बाद दोनों के बीच लगातार मनमुटाव बना रहा।

डीएसपी सोलन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, इस मामले में धारा 194 बीएनएसएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल घटना में किसी तरह की साजिश या हत्या की संभावना नहीं दिखती, फिर भी सभी पहलुओं से जांच जारी है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। साथ ही, मृतक का विसरा सुरक्षित कर राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा भेजा गया है ताकि वैज्ञानिक रूप से यह पुष्टि की जा सके कि मृत्यु केवल फांसी के कारण हुई या इसके पीछे कोई और कारण था।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!