दीपिका खंडूजा के पक्ष में वायरल संदेश :
मैं आप सब ग्राम वासियों से विनम्र प्रार्थना करती हूं कि 17 जनवरी को अपने मतदान का सही प्रयोग करें क्योंकि गांव की प्रगति में हर एक व्यक्ति की भागीदारी है ।
मैं सब गांव वासियों से दिल से अपील करती हूं कि अगर आप दीपिका खंडूजा जिन का चुनाव चिन्ह टेबल फैन है उनको अपना प्यार और विश्वास देंगे तो माजरा पंचायत के लिए बहुत लाभदायक होगा कुलदीप खंडूजा जी की गांव के प्रति अपनी निष्काम सेवा को आप सब जानते होंगे और अगर उन्हें एक प्लेटफार्म मिल जाए तो आप सब ग्रामवासी सोचिए कि इस सेवा का हर गरीब और अमीर को लाभ मिल सकता है
मुझे यह ज्यादा बताने की जरूरत नहीं कि 25 वर्ष किसी कार्यकाल के लिए कम नहीं होते और इसी के परिणाम स्वरूप आप सब माजरा में छोटी बड़ी समस्या जैसी की स्ट्रीट लाइट की उपलब्धता तक ना होना, कूड़ा करकट की समस्या आदि से दिन-ब-दिन रूबरू होते हैं तो मेरा आपसे हाथ जोड़ कर विनम्र निवेदन है कि इस नए चेहरे को 5 साल देकर देखिए, यह एक सुनहरा मौका है अपने और अपने गांव के लिए एक नई तरक्की की राह खोजने का मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि एक-दो दिन के लालच में ना आए । कृपया अपने प्रधान को उसके कार्य क्षमता और उसके कुशल व्यवहार के अनुरूप चुने.