बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने आज पांवटा साहिब में विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर अनेकों योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया। उन्होंने अनाज मंडी पांवटा साहिब में एफसीआई द्वारा धान खरीद केन्द्र का शुभारंभ किया तथा 2.73 करोड़ रुपए से बने कृषि उपज मण्डी पांवटा साहिब के विस्तारीकरण एवं उन्नयनीकरण कार्य का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस धान खरीद केंद्र पर आज से धान खरीद आरम्भ कर दी गई है। उन्होनें प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा जिससे उनके पैसे और समय दोनों की बचत होगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिला सिरमौर में 3 धान खरीद केन्द्र खोले गये हैं जिसमें हरिपुर टोहाना, पिपलीवाला तथा कालाअंब शामिल हैं। गत वर्ष इन केंद्रों पर लगभग 1 लाख 52 हजार 346 क्विंटल धान खरीदा गया तथा किसानों को मात्र 24 घंटे में 30 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का भुगतान किया गया। गत वर्ष हरिपुर टोहाना में 94 हजार 189 क्विंटल धान की खरीद की गई जबकि कालाअंब में 19 हजार 543 क्विंटल तथा पिपलीवाला में 38 हजार 614 क्विंटल धान की खरीद हुई।
उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में 10 हजार 812 क्विंटल तथा धौला कुआं में 7 हजार 134 क्विंटल गेंहू की खरीद कर किसानों को 3 करोड़ 60 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। उन्होने कहा कि कृषि उपज मण्डी पांवटा साहिब के अन्तर्गत 9 मण्डीयां कार्य कर रही है जिसके माध्यम से कृषकों के उत्पादों का क्रय-विक्रय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घन्डूरी में 5 करोड़ रूपये से अदरक मण्डी निर्मित की जा रही है जिसका शीध्र ही लोकार्पण कर दिया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के गन्ना उत्पादकों की सुविधा के लिए गन्ना भार तोल कांटो का पुनः संचालित करने का प्रयास किया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने दो स्वयं सहायता समूहों को पत्तल बनाने वाली मशीन की प्रदान
ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने पांवटा साहिब के अमरकोट में दो स्वयं सहायता समूहों को पत्तल बनाने वाली मशीन प्रदान कर अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की आय सृद्वढ करने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूहों को मात्र एक प्रतिशत दर पर ऋण उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सभी वर्गो के कल्याण के साथ-साथ विशेषकर महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों कार्यक्रम चला रखें है जिससे आज महिलाएं आत्मनिर्भर, सशक्त व सुरक्षित बनी हैं।
इसके पश्चात ऊर्जा मंत्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में अंडर-14 छात्र खेल कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न खेलो में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
ऊर्जा मंत्री राजकीय महाविद्यालय भरली में आयोजित विदाई समारोह तथा ग्राम पंचायत सालवाला में हो रही कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम पंचायत भुंगरनी के पंचायत घर का शिलान्यास करने के उपरान्त जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में किसानों की सुविधा के लिए 7 इंच के 416 ट्यूबवेल लगाए गए हैं जबकि पिछली सरकार के कार्यकाल में केवल 15 ट्यूबवेल ही लगाए गए थे। उन्होने कहा कि किसानों को केवल 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है तथा बिजली के कनेक्शन भी मुफ्त में लगाए जा रहे है।
इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, ए.पी.एम.सी. अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब चरणजीत चौधरी, सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड राहुल चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चौधरी, सचिव ओबीसी मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा, अध्यक्ष किसान मोर्चा मोहन सहोता, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक शमशाद अली, महामंत्री भाजपा राकेश महरालू, परियोजना निदेशक आत्मा डॉ साहिब सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
-०-