प्रधानमंत्री द्वारा आगामी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की जाएगी।
यह जानकारी देते हुए कृषि उप निदेशक नाहन राज कुमार ने आज यहां बताया कि इसी उपलक्ष्य पर कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र तथा आत्मा परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में सिरमौर जिला के कृषि विज्ञान केन्द्र धौलाकुआं में एक दिवसीय किसान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला के लगभग 200 किसान भाग लेंगे तथा कार्यक्रम के दौरान कृषि प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी और किसानों को कृषि संबंधित जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है ताकि वे अपनी कृषि संबंधी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें और आत्मनिर्भर बन सकंे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को सालाना छः हजार रूपये तीन किस्तों में वितरित किए जाते है तथा प्रत्येक किस्त हर चार महीने में जारी की जाती है।
उन्होंने जिला के सभी किसानों से अनुरोध किया कि बिहार के भागलपुर में होने वाले पीएम किसान सम्मान निधि योजना के कार्यक्रम का लाइव देखने के लिए https://pmevents.mygov.in/en/event/transfer-of-19th-installment-to-more-then-9-7-crore-pm-kisan-beneficiaries/ लिंक का उपयोग करें और इस संदेश को आगे सांझा करके व्यापक पहुंच के लिए भी अपील की।