पांवटा पुलिस पर देर रात थाने ले जाकर महिला सफाई कर्मी उसके पति के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप सामने आए हैं।
मामला पांवटा साहिब के वार्ड नंबर 10 से जुड़ा है जहां पांवटा नगर परिषद में काम करने वाली पूजा और उनके पति सुरेंद्र को पुलिस द्वारा थाने ले जाकर मारपीट की गई। वही पूजा और सुरेंद्र के मुताबिक उन्होंने ही पुलिस को अपनी जान बचाने के लिए बुलाया था।
क्या है मामला
सुरेंद्र और पूजा ने बताया कि वह हरियाणा के कैथल के रहने वाले हैं नगर परिषद पांवटा साहिब में ठेकेदार के माध्यम से सफाई कर्मी है रविवार एक्स्ट्रा वर्क के दौरान कृपाल शिला गुरुद्वारे के नजदीक एक काले रंग का बैग सड़क पर मिला उन्होंने बताया कि उसी समय एक सरदार जी को जो वही काम करते हैं को थमा दिया । लेकिन बुधवार को कुछ लोग हथियारों के साथ उनके घर पर आ गए उनके और पूरे परिवार के साथ मारपीट की और वह काला बैग मांगने लगे यह जानकारी गुरुद्वारे में लगे सीसीटीवी से प्राप्त हुई थी ।
आधी अधूरी जानकारी के साथ पहुंचे लोगों ने इस पूरे परिवार के साथ बुधवार देर रात मारपीट की गई पूजा के ही परिवार से राजेश कुमार ने पुलिस को किसी तरह फोन बुलाया मौके पर पुलिस भी पहुंची देर रात करीब 11:00 बजे पुलिस अपने साथ सुरेंद्र उनकी धर्मपत्नी पूजा और देवर विजय को थाने ले गई जहां पर इन तीनों के साथ बर्बर तरीके से मारपीट की गई पूजा ने अपने शरीर पर निशान भी दिखाए हैं।
वही पूजा ने बताया कि जब पूरी सीसीटीवी देखी गई तो उसमें एक सरदार जी को बैग देते हुए वह भी दिखाई दे रही है। जिनका यह काले रंग का बैग था उन्हें वह बैग मिल अब मिल भी गया है लेकिन इन 4 दिनों में उनके परिवार के साथ पहले अज्ञात लोगों ने घर पर पहुंचकर पिटाई की और थाने में पुलिस द्वारा महिला और उसके पति देवर की पिटाई की गई। हालांकि उन्होंने अब न्याय के लिए सीएम हेल्पलाइन पर कंप्लेंट की है लेकिन नगर परिषद सफाई का ठेकेदार दबाव बना रहा है कि मामला वापस लो ।
इस दलित परिवार को न्याय मिलना बेहद मुश्किल है दो वक्त की रोटी के लिए घर बार छोड़ कर आए यह दंपत्ति आखिर कितनी लड़ाई लड़ पाएंगे वही मीडिया का काम है जो सामने आए उसे ठीक उसी तरह प्रकाशित कर दिया जाए।
वही इस पूरे मामले की जानकारी एसपी सिरमौर को भी दी गई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह स्वयं जांच कर इस पूरे मामले की सच्चाई सामने लाएंगे अगर पुलिस द्वारा महिला की पिटाई की गई है तो उन पर भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।