हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने पूर्व की भाजपा सरकार के विद्युत क्षेत्र में लिए गये फैसले पलट दिये हैं। इस बाबत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में खोले गये विद्युत बोर्ड के मंडल, उपमंडल और सेक्शन कार्यालयों की अधिसूचना रद्द कर दी गई है। इसमे सिरमौर जिला के शिलाई विद्युत बोर्ड मंडल, कफोटा उपमंडल सहित, पांवटा साहिब विद्युत मंडल के उपमंडल सतोषगढ़ और पाँवटा साहिब-2 कार्यालय सहित, मंडल कार्यालय सराहं और संगड़ाह भी शामिल है।
इसके अतिरिक्त मंडी जिले के नेरचोक में खोला गया विद्युत मंडल भी रद्द कर दिया गया है। इन सभी घोषणाओं की अधिसूचना 12 जुलाई 2022 को की गई थी और इनमे से अधिकांश संचालन में भी आ गये थे लेकिन नई सरकार ने इन कार्यालयों की अधिसूचना को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही यहां तैनात स्टाॅफ के स्थानांतरण के लिए भी जल्द ऑर्डर निकालने की बात कही गई है। विद्युत बोर्ड में जिन कार्यालयों की अधिसूचना रद्द हुई है उनमे निम्न शामिल है।