पांवटा साहिब के यमुना नदी में नहा रहे मंडी के दो युवक टीका राम उम्र 18 साल व मुकेश उम्र 17 साल निवासी मंडी की डूब ने की सूचना मिली है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह दोनों लड़के नदी में नहा रहे थे। नहाते हुए गहरे पानी मे डूब गए। दोनों युवक यहां कंपनी में काम करते है। 15 दिन पहेले ही पांवटा साहिब आये थे।
इनके साथी हरीश ने बताया कि यह तीनों एक साथ नहा रहे थे कि नहाते हुए वापिस किनारे पे आने लगे तो अचानक नदी में डूब गए। जिसके बाद उसने उनको बचाने की कोशिश की पर बचा नही सका।
साथी ने इस बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही बाद उन्होंने खुद डीएसपी बीर बहादुर व थाना प्रभारी संजय शर्मा पुलिस बल के साथ पहुंच गए। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि उन्होंने स्वयं एसडीएम के साथ मौके का दौरा किया है दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं जिनको कल पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा