(जसवीर सिंह हंस ) सिविल अस्पताल में में डिलीवरी के बाद महिला की मौत के मामले में गंभीर मामले में आज सीएमओ सिरमौर सिविल अस्पताल पहुंचे। इस दौरान सीएमओ ने सारे मामले का रिकॉर्ड खुद चेक किया व सारी जानकारी हासिल की। उनका कहना था कि एस एम ओ ने मामले की जाँच की है अब वे खुद मामले की जाँच करेंगे यदि डॉक्टर की लापरवाही सामने आती है तो कारेवाही की जाएगी |
गोरतलब है कि स्त्री रोग विशेषज्ञ पर पहले भी महंगी जेनरिक दवाइया लिखने के आरोप लगते रहे है व नार्मल होने वाली डिलीवरी को भी रेफेर करने में माहिर माना जाता है व परिवार वालो को बोला जाता है की खतरा है लेमन या वोहरा हॉस्पिटल ले जाओ जबकि वही डिलीवरी 108 एम्बुलंस वाले रास्ते में जाकर नार्मल डिलीवरी करवा देते है |
कोलर की रहने वाली एक महिला की हॉस्पिटल में सुबह मौत के बाद शहर में हड़कंप मच गया है मिली जानकारी के अनुसार महिला सिविल हॉस्पिटल पोंटा साहिब के गाईनी के डॉक्टर सुधीर गुप्ता से अपना इलाज करवा रही थी तथा पिछले कई महीनों से सुधीर गुप्ता उसका ट्रीटमेंट कर रहे थे तथा उसकी जांच आदि पूरी हो चुकी थी तथा अल्ट्रासाउंड भी समय पर करवाए गए थे आज सुबह अचानक महिला को सिविल हॉस्पिटल पोंटा साहिब लाया जा रहा था तो निजी वाहन में ही महिला की डिलीवरी हो गई जिसके बाद महिला को सिविल हॉस्पिटल पोंटा साहिब में लाया गया जहां पर उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई बताया जा रहा है कि बच्चा स्वस्थ है
पूनम शर्मा उम्र 25 वर्ष पत्नी यशपाल निवासी नलका बोलियो नाहन की यह दूसरी डिलीवरी थी इससे पहले महिला के पास एक बच्चा था तथा महिला की प्रसव की तिथि भी पिछले महीने की दी गई थी इससे सिविल हॉस्पिटल पोंटा साहिब में ताला डॉक्टर के ऊपर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं कि जब डिलीवरी की डेट निकल गई थी तब उसके बाद परिजनों को सही तरह से गाइड क्यों नहीं किया गया तथा यदि जरूरत थी तो महिला को हॉस्पिटल में एडमिट क्यों नहीं किया गया अब देखते हैं कि कमीशनखोर डॉक्टरों के पर कोई कार्रवाई होती है या फिर से लीपापोती कर मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा












