( जसवीर सिंह हंस ) समाज सेवक व गरीबो के मसीहा कहे जाने वाले मधुकर डोगरी ने कहा कि गत दिवस जिस प्रकार से एक गरीब के साथ अस्पताल मे दुर्व्यवहार किया गया में उसकी कड़ी निन्दा करता हु और इस बारे में हम लोग डारेक्टर हेल्थ को लिख कर देगे की इस पर कड़ी कारवाही हो और जिस भी डॉक्टर ने इनके साथ ऐसे किया है उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कारवाही की जाये और उनका यहाँ से ट्रांसफर किया जाये और आगे से यदि इस प्रकार की कोई और किया जायेगा तो इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा क्योंकि सरकार ने गरीब लोगो को काफी सुविदा दी है पर कुछ डॉक्टर की वजह से गरीब लोग इससे दूर रहते है
गो्रतलब है कि गत दिवस पांवटा साहिब के सिविल हॉस्पिटल में आपातकालीन तेनात एक महिला डॉक्टर रिचा तिवारी ने गरीब मरीजो को बिना प्राथमिक उपचार के नाहन रेफेर कर दिया था व गरीब मरीज घंटो तक हॉस्पिटल के बाहर तडफता रहा व बिना प्राथमिक उपचार के ही उनको नाहन रेफर कर दिया जब मरीज में 108 एम्बुलेंस में जाने से इंकार कर दिया तो उसको हॉस्पिटल में एडमिट नहीं किया गया |
गरीब मरीज राजकुमार की टांग में जख्म होने के बावजूद उसकी पट्टी तक नहीं की गयी व कोई दवाई तक नहीं दी गयी व उसकी टांग में रॉड डाली गयी थी जिसको ओर्थो के डॉक्टर को दिखाने की आवश्यता थी व एक महिला जिनको ओर्थो के डॉक्टर को दिखाने की आवश्यकता थी व पांवटा साहिब के सिविल हॉस्पिटल में ओर्थो के डॉक्टर कि सुविधा होने बावजूद डॉक्टर जानबुझकर गरीब मरीजो को रेफर करने में रही रही |जिसके बाद खबरोंवाला ने इस मामले को आला अधिकारियो तक पहूचाया था व हेल्थ डायरेक्टर बलदेव कुमार के द्वारा कारेवाही की बात कि गई थी