Khabron wala
आज विद्यालय में समापन समारोह अत्यंत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुश्री रमा शर्मा मैडम, जिला युवा सेवाएँ एवं खेल अधिकारी, सिरमौर, उपस्थित रहीं। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुबोध रमौल, पूर्व उप निदेशक, तथा श्री अमित रमौल, प्रबंधन समिति के सदस्य, समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
खेल प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे—
डिटर्मिनेशन हाउस 20 पदकों के साथ प्रथम स्थान पर रहा।
डिवोशन हाउस ने सर्वाधिक 29 पदक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया।
डिविनिटी हाउस 18 पदकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा।
डेडिकेशन हाउस 14 पदकों के साथ चतुर्थ स्थान पर रहा।
कुल अंकों के आधार पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के कारण डिवोशन हाउस ने बेस्ट हाउस ट्रॉफी अपने नाम की।
समारोह का समापन उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के संदेश के साथ हुआ।










